East Singhbhum News : थाली सजाओ प्रतियोगिता में मधुश्री और ऐश्वर्य अव्वल
कोकपाड़ा के मन्मथ दाश सरस्वती विद्या मंदिर में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित
धालभूमगढ़.कोकपाड़ा के मन्मथ दाश सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता रविवार को हुई. जिसका उद्घाटन प्रबंध समिति अध्यक्ष अनूप दाश ने किया. उन्होंने छात्रों को खेलकूद के क्षेत्र में प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा खेलकूद से मानसिक और शारीरिक विकास होता है. बच्चे पढ़ाई के साथ खेलकूद में भाग लें. खेल के क्षेत्र में बेहतर भविष्य का निर्माण हो सकता है. बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित हुई. प्रतियोगिता में थाली सजा प्रतियोगिता में मधुश्री मन्ना और ऐश्वर्य मलिक, शंख वादन में प्रीतम काबड़ी और रीमा चौधरी, बॉल बाल्टी में श्रीजीत राणा और प्रिय सीट, रंगोली में प्रिया नमाता और तनुश्री मान्ना, बेलून फोड़ में अनुपम साव और प्रताप नमाता, कबड्डी में अमरजीत एंड ग्रुप व रोनी एंड ग्रुप को पुरस्कृत किया गया. प्रतियोगिता के आयोजन में रेखा दाश, प्रधानाध्यापक तापस कुमार पात्र, निर्मलेंदु मिश्र, अमरजीत महतो, डालिया बारिक, सीमा बेसरा, शिवानी मंगराज, सीमा राय, शेफाली दास ने अहम भूमिका अदा की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है