गालूडीह . दारीसाई स्थित नवकुंज मंदिर में रविवार को चैतन्य महाप्रभु की 31 फीट के मूर्ति निर्माण के लिए भूमिपूजन किया गया. प्राचीन रंकिणी मंदिर के संस्थापक पुजारी विनय दास बाबाजी की देखरेख में पुजारी संजय मुखर्जी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा करायी. इस दौरान भजन-कीर्तन समेत कई धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन हुआ. इससे माहौल भक्तिमय हो गया. भूमिपूजन में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी.
भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने किया प्रसाद ग्रहण
भूमिपूजन के अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया. पूजा अर्चना के बाद भंडारे का शुभारंभ किया गया. इस दौरान हजारों श्रद्धालुओं ने खिचड़ी प्रसाद ग्रहण किया. भंडारे में स्थानीय लोगों के अलावा दूरदराज के लोगों ने भी प्रसाद ग्रहण किया. पुरुष व महिलाओं ने श्रमदान कर भंडारे में विशेष योगदान दिया. देर शाम तक श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही.
बाबाजी ने चतुर्थ नवकुंज करने की घोषणा की
रंकिणी मंदिर के मुख्य पुजारी सह संन्यासी विनय दास बाबाजी की अनुमति के बाद चतुर्थ नवकुंज की घोषणा की गयी. चतुर्थ नवकुंज 12 मार्च 2025 से शुरू होगी. तीन बार दारीसाई नवकुंज में नवकुंज का आयोजन हो चुका है. इस बार चतुर्थ नवकुंज होगा. मौके पर पुजारी सुखदेव दास, संजय मुखर्जी, निर्मल चंद्र सिंह, श्यामापद दास, बासंती प्रसाद सिंह, श्यामापद महतो, बादल महतो, बबलू महतो, मोचीराम गिरि, सुशांत सिंह, बिमल दास, मथुर सिंह, विष्णु महतो, शशधर महतो आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है