20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

East Singhbhum : महुलिया लैंपस समिति का 6 साल का 15.31 लाख रुपये कमीशन बकाया, कैसे होगी धान खरीदी ?

2019 से 2021 तक का 9,09,618 रुपये कमीशन जिला आया है, जल्द भुगतान होगा, 2022-23 और 23-24 का अब भी 6.21 लाख रुपये बकाया रह जायेगा

गालूडीह. घाटशिला प्रखंड के गालूडीह स्थित महुलिया लैंपस समिति का छह साल का 15,31,504 रुपये कमीशन का पैसा बकाया है. ऐसे में इस बार 2025 में कैसे धान खरीदी होगी. हालांकि महुलिया लैंपस समिति के अध्यक्ष भोटा मुर्मू और सचिव शिव शंकर साव ने बताया कि 2019 से 2021 तक का बकाया कमीशन 9,09,618 रुपये जिला आया है. इसकी सूचना मिली है. कहा गया इस बार धान खरीदी के पहले उक्त बकाया राशि लैंपस समिति को भुगतान कर दिया जायेगा. अगर भुगतान नहीं हुआ तो फिर से लैंपस कर्मी धान खरीदी को लेकर हाथ खड़े कर सकते हैं. पिछले साल ऐसा ही हुआ था. तब जिला प्रशासन बैठक कर जल्द बकाया कमीशन भुगतान का वायदा किया था, तब जाकर लैंपस कर्मियों ने धान खरीदी शुरू की थी. महुलिया लैंपस समिति ने कहा कि 2019-20, 20-21 और 21-22 का बकाया कि 9.09,618 रुपये भुगतान हो भी जाता है तो अब भी 2022-23 और 23-24 का 6.21 लाख कमीशन का बकाया रह जायेगा.

15 दिसंबर को होगी धान खरीद केंद्र का उद्घाटन

समिति ने बताया कि घाटशिला प्रखंड में चार लैंपस हैं, जिसमें महुलिया, घाटशिला, बड़ाजुड़ी और बांकी शामिल हैं. चारों लैंपस का कमीशन बकाया है. इसमें कुछ-कुछ लैंपस में कुछ साल का कमीशन जिला में आया है, पूरा नहीं आया है. जो आया है उसका भुगतान 15 दिसंबर से पहले करने की बात कही गयी है. इधर, 15 दिसंबर को धान क्रय केंद्र का उद्घाटन का निर्णय भी सरकार ले चुकी है. लैंपस समिति ने बताया कि 15 दिसंबर को घाटशिला लैंपस परिसर में ही महुलिया, घाटशिला, बड़ाजुड़ी और बांकी चारों लैंपस का एक साथ धान खरीदी केंद्र का उद्घाटन होगा, जिसमें मंत्री सह विधायक रामदास सोरेन, जिला सहकारिता और जिला आपूर्ति पदाधिकारी समेत कई पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें