East Singhbhum News : पोटका में धूमधाम से मना मकर संक्राति, टुसू मेला आज से

विधायक संजीव सरदार ने उदाल में बांटे वस्त्र, गांव में किया मकर नृत्य

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2025 11:41 PM

पोटका. पोटका प्रखंड क्षेत्र में मकर संक्रांति का त्योहार मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर सुबह में लोगों ने तालाब एवं नदी में मकर स्नान किया. इसके बाद परिवार संग भोजन कर मकर की खुशियां मनायी. बुधवार को आखान यात्रा का आयोजन होगा. इस दौरान लोग सुविधानुसार शुभ कार्य का शुभारंभ करेंगे. इसके साथ ही क्षेत्र में टुसू मेला का दौर शुरू हो जायेगा. यह लगातार फरवरी तक चलते रहेगा. मंगलवार को मकर संक्रांति को लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल रहा. विधायक संजीव सरदार अपने पैतृक आवास उदाल फिटिकटांड़ में परिजनों संग मकर मनाया. विधायक की पत्नी रानीता सरदार ने परिजनों संग गुड़-पीठा तैयार किया. विधायक संजीव सरदार अपने परिजनों संग जमीन पर बैठकर मांस, पीठा, मुढ़ी, चूड़ा, तिलकुट का भोजन किया.

पोटका क्षेत्र में लगने वाला टुसू मेला

15 जनवरी : बालीडीह सालगा दरहो, तिलाइझोर के चाडरीपाठ एवं धिरोल टुसू मेला.

16 जनवरी : रायपुर-सरमंदा के बीच ढिकना दरहो, पोड़ाडीहा-बाड़ेडीह के बीच बारनी दोरहो, सिकरसाई-घुटूसाई, बुकामडीह में काड़ाडुबा, जुरगु सिगदी टुसू मेला17 जनवरी : हाता-टाटा मुख्य मार्ग पर तुड़ी, बालीजुड़ी एवं कमलपुर टुसू मेला.

18 जनवरी : टांगरसाई सती घाट, जुड़ी पहाड़ी एवं तिलाइटांड़ टुसू मेला.

19 जनवरी : बांशिला टुसू मेला20 जनवरी : सोहदा फुटबॉल मैदान टुसू मेला.

21 जनवरी : मानपुर एवं बिरीगोड़ा टुसू मेला.

22 जनवरी : रोपोघुटू टुसू मेला.

23 जनवरी : माहलीसाई टुसू मेला.

24 जनवरी : सावनाडीह टुसू मेला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version