East Singhbhum : घाटशिला मुख्य सड़क पर कार खड़ी कर बैंक में गया युवक, जाम में घंटों फंसे रहे स्कूल बच्चे

जाम के बीच पुलिस वाहन भी धीरे-धीरे निकल गया, लेकिन जाम नहीं हटाया, दोपहर में स्कूलों की छुट्टी के बाद जाम में फंसे रहे बच्चे व अभिभावक

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2024 12:00 PM

घाटशिला. घाटशिला शहर की मुख्य सड़क के बीच एक कार खड़ी करने से शुक्रवार की दोपहर में घंटों जाम लगता रहा. इस दौरान पुलिस की एक जीप भी निकल गयी, लेकिन पुलिस ने जाम हटाने की कोशिश नहीं की. सड़क जाम के कारण छुट्टी के बाद विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी और अभिभावक परेशान रहे. सड़क पर सफेद रंग की कार खड़ी कर व्यक्ति किसी बैंक में गया था. इसी दौरान विभिन्न स्कूलों की दो बजे छुट्टी हो गयी. स्कूलों के बच्चे बस समेत अन्य वाहनों से गुजरने वाले थे. बीच सड़क पर कार खड़ी होने के कारण लोगों के वाहन जाम में फंस गये. स्कूलों की बस, एटीएम में राशि डालने वाला वाहन, पैदल लोग भी जाम में फंस गये. पुलिस का वाहन भी जाम में कुछ देर के लिए फंसा रहा, मगर पुलिस ने जाम हटाने की दिशा में पहल नहीं की. जीप को जाम से निकालते हुए चली गयी. इधर, जाम में फंसे लोग धीरे-धीरे अपने गंतव्य की ओर गये. जानकारी हो कि घाटशिला मुख्य सड़क की चौड़ाई अतिक्रमण के कारण काफी कम हो गयी है. इसके कारण अक्सर जाम लगता है. वहीं, बाजार में खरीदारी करने वाले लोग भी सड़क के किनारे जैसे-तैसे वाहनों को खड़ा कर देते हैं. इसके कारण जाम लगता है. हर दिन लोग जाम से दो-चार होते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version