घाटशिला: आसना, कालचिती, काशिदा व बांकी पंचायत में मनरेगा की एक भी योजना नहीं, एसडीओ ने बैठक कर योजनाओं की प्रगति जानी
एसडीओ ने धीमा कार्य वाले क्षेत्र के कर्मियों को बीडीओ को शो कॉज का आदेश दिया. बरसात के देखते हुए बिरसा हरित क्रांति योजना में तेजी लाने का निर्देश दिया.
घाटशिला. घाटशिला प्रखंड सभागार में मंगलवार को बीडीओ यूनिका शर्मा की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. इसमें एसडीओ सच्चिदानंद महतो ने दो घंटों तक प्रखंड के पदाधिकारियों और कर्मचारियोंं से बारी-बारी से योजनाओं की जानकारी ली. जेई, पर्यवेक्षक, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक और कर्मियों की क्लास लगायी. मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास, बिरसा आवास, अबुआ आवास समेत सरकारी योजना की जानकारी ली. जिस पंचायत में योजना का काम तेजी से नहीं चल रहा है, उसकी सूची के साथ पंचायत सेवक और रोजगार सेवक से स्पष्टीकरण करने का आदेश बीडीओ को दिया.
प्रत्येक पंचायत में मनरेगा की पांच योजनाएं चलाएं
डीसी ने पर्यवेक्षक और जेई को योजना स्थल पर जाकर योजना की जांच कर समय पर राशि का भुगतान करने का आदेश दिया. प्रत्येक पंचायत में मनरेगा की पांच-पांच योजनाएं चलाने को कहा. आसना, कालचिती, काशिदा, बांकी में योजनाओं की स्थिति खराब है. कम से कम पांच योजनाएं पंचायतों में मनरेगा की चलानी है, जबकि उक्त पंचायत में एक भी योजनाएं नहीं हैं.भदुआ और उल्दा में मनरेगा में मजदूरों की संख्या कम
भदुआ और उल्दा पंचायत में मनरेगा में काम करने वाले मजदूरों की संख्या कम मिली. पंचायत व रोजगार सेवक को मानव दिवस बढ़ाने को कहा. बिरसा सिंचाई योजना में तेजी लाने को कहा गया. बरसात के देखते हुए बिरसा हरित क्रांति योजना में तेजी लाने का निर्देश दिया. प्रधानमंत्री आवास, मनरेगा योजना, बिरसा आवास योजना अधूरी हैं, उसे पूरा करने का निर्देश दिया. अबुआ आवास योजना में तेजी लाने को कहा. सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाएं पोटो हो खेल मैदान चिन्हित करने को कहा. मजदूरों का बैंक से आधार लिंक करने को कहा. बैठक में विभिन्न विभागीय कर्मी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है