East Singhbhum : मधुमक्खियों के हमले से कई विद्यार्थी व राहगीर घायल
गालूडीह में स्कूल जा रहे बच्चों को लोगों ने आग जलाकर बचाया, बागालगोड़ा में एक पेड़ पर मधुमक्खियों का छत्ता लगा है, मधुमक्खियों के कारण काफी देर तर सड़क से आवागमन रहा बंद
गालूडीह. गालूडीह थाना क्षेत्र की जोड़सा पंचायत स्थित बागालगोड़ा गांव में गालूडीह-नरसिंहपुर मुख्य सड़क किनारे एक पेड़ पर मधुमक्खियों का छत्ता से किसी ने छेड़छाड़ कर दी. इससे मधुमक्खियों के झुंड ने आसपास के लोगों पर हमला कर दिया. इससे शुक्रवार की सुबह भगदड़ मच गयी. स्कूल जा रहे कई छात्र-छात्राओं और राहगीरों पर मधुमक्खियों ने डंक मार दिया. चोड़िंदा स्कूल जा रहे पांच बच्चों को मधुमक्खियों ने डंक मार दिया. इससे वहां भगदड़ और चीख-पुकार मच गयी. गांव के लोगों ने आग जलाकर और धुआं करके बच्चों और राहगीरों को मधुमक्खियों से बचाया. ग्रामीणों ने बताया कि बागालगोड़ा गांव के पास एक पेड़ पर मधुमक्खियों का छत्ता है. शुक्रवार की सुबह मधुमखियों ने हमला करना शुरू कर दिया. बच्चों में दहशत फैल गयी. कई बच्चे रोने लगे. काफी देकर उक्त सड़क से आवागमन बंद हो गया. काफी देर बाद मधुमक्खियों का हमला खत्म हुआ, तब जाकर लोगों ने मुख्य सड़क से आवागमन शुरू किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है