East Singhbhum : बहरागोड़ा में 12 करोड़ से मार्केट कॉम्प्लेक्स और विवाह मंडप बनेगा
जिला परिषद डाक बंगला परिसर में निर्माण को स्वीकृति मिली
बहरागोड़ा. बहरागोड़ा के विधायक समीर कुमार मोहंती की पहल पर जिला परिषद डाक बंगला परिसर को 12 करोड़ रुपये की लागत से सुसज्जित करने की स्वीकृति मिल गयी है. जिला परिषद डाक बंगला परिसर में मार्केट कॉम्प्लेक्स और दुकान का निर्माण होगा. वहीं, विवाह मंडप का निर्माण होगा. विभाग की ओर से टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. विधायक ने कहा कि बेहतर बहरागोड़ा निर्माण की दिशा में यह पहल है. इससे बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर खुलेंगे. कम खर्च में कन्याओं का विवाह होगा. बहरागोड़ा को और कैसे बेहतर किया जाये, इसके लिए पहल जारी है.
जानकारी हो कि जिला परिषद डाक बंगला भवन को विगत दिनों सुसज्जित किया गया है. सुविधाओं की घोर कमी होने के कारण लोग अनदेखी कर रहे थे. यह निर्माण हो जाने से लोगों को काफी सहूलियत होगी.बासाडेरा नाला पर बनेगी पुलिया, स्थल निरीक्षण हुआ
घाटशिला. जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू और मुखिया बैद्यनाथ मुर्मू ने शनिवार को बासाडेरा में पुलिया निर्माण के लिए स्थल का निरीक्षण किया. कालचिती पंचायत के बासाडेरा सबर बस्ती के पास पुलिया का निर्माण होगा. जिला परिषद सदस्य और मुखिया ने ग्रामीणों के साथ स्थल का निरीक्षण किया. नाला के दोनों तरफ सड़क की मापी हुई. बताया गया कि बहुत जल्द ग्रामीणों की मांग पूरी होगी. बरसात के समय में क्षेत्र टापू बन जाता है. पुलिया बनने से ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा होगी. योजना का क्रियान्वयन जिला परिषद पूर्वी सिंहभूम के माध्यम से लगभग 80 लाख रुपये की लागत से होगी. पुलिया निर्माण की स्वीकृति मिलने पर ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की. मौके पर ग्राम प्रधान गौर सिंह, धनंजय सिंह, वकील सिंह, कृष्णा सबर, सोमाय सबर, कालीचरण सबर, अजय सबर, नवीन सबर समेत ग्रामीण उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है