कोवाली
. कोवाली थाना के नारदा गांव में विवाहिता चुड़ामनी (24) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना 26 नवंबर की है. जानकारी के अनुसार माको टिकसिरिंग गांव निवासी चुड़ामनी की शादी नारदा निवासी सनातन सोरेन के साथ सात साल पहले हुई थी. मंगलवार को ससुराल में फांसी से लटकता शव बरामद किया गया. ससुराल वालों ने इसकी सूचना चुड़ामनी के पिता अर्जुन टुडू व कोवाली पुलिस को दी. सूचना पाकर अर्जुन टुडू बेटी के घर पहुंचे. उन्हें विश्वास नहीं हुआ कि बेटी चुड़ामनी ने आत्महत्या कर ली है. अर्जुन टुडू ने कोवाली थाना में दामाद सनातन सोरेन के विरुद्ध बेटी को प्रताड़ित करने व हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने सनातन के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. इधर शव का पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया.झारखंड आंदोलनकारी का इलाज के दौरान टीएमएच में मौत
पोटका.
पोटका प्रखंड के छोटा तिलाइझोर गांव निवासी झारखंड आंदोलनकारी सह झामुमो पोटका प्रखंड कमेटी के पूर्व अध्यक्ष समरेंदु सरदार ने 22 नवंबर को खुदकुशी के इरादे से अपना गला रेत लिया था. गंभीर स्थिति में उन्हें एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर ले जाया गया. यहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें टीएमएच रेफर कर दिया गया. यहां इलाज के दौरान मंगलवार को उनकी मौत हो गयी. इस दौरान अस्पताल में इलाज का कुल बिल 1.25 लाख रुपये हो गया था. इसमें लगभग 60 हजार रुपये ही परिवार के लोग जमा करा सके थे. परिवार की आर्थिक स्थिति दयनीय होने के कारण बकाया 66 हजार रुपये जमा नहीं करा पा रहे थे. जानकारी मिलते ही विधायक संजीव सरदार ने अस्पताल प्रबंधन से वार्ता कर बकाया बिल माफ करा दिया. इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने शव को मुक्त किया. शव का अंतिम संस्कार गुरुवार को कर दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है