शहीद की पत्नी को मिलेगा भूखंड, मुसाबनी में लगेगी प्रतिमा

शहीद जवान संजय भद्र को सीआरपीएफ के डीआइजी ने दी श्रद्धांजलि

By Prabhat Khabar News Desk | April 19, 2024 11:48 PM
an image

– शहीद जवान संजय भद्र को सीआरपीएफ के डीआइजी ने दी श्रद्धांजलि

मुसाबनी.

जीसीजेडी हाई स्कूल में शुक्रवार को शहीद संजय भद्र को श्रद्धांजलि दी गयी. सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर स्वांसपुर के डीआइजी संजय कुमार, सहायक कमांडेंट धर्मेंद्र कुमार समेत कई लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की. शहीद जवान संजय भद्र 19 अप्रैल 2011 को बिहार के गया जिले में नक्सलियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए थे. संजय भद्र जीसीजेडी हाई स्कूल से मैट्रिक की परीक्षा पास कर 1995 में सीआरपीएफ में भर्ती हुए. डीआइजी संजय कुमार ने शहीद संजय भद्र की पत्नी अनूपा भद्र को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया. उन्हें उपहार दिया. मौके पर शहीद संजय भद्र के दोनों बेटे शिवम भद्र और सत्यम भद्र उपस्थित थे. डीआइजी ने शहीद की पत्नी को भरोसा दिया कि तीन माह के अंदर शहीद संजय भद्र की प्रतिमा मुसाबनी में स्थापित होगी. शहीद की पत्नी के नाम सरकारी भूखंड की आवंटन का कार्य पूरा कर लिया जायेगा. मौके पर थाना प्रभारी रजनीश आनंद, जिप प्रतिनिधि बुधेश्वर मुर्मू, जयप्रकाश अग्रवाल, चौधरी उमेश सिंह, शिव पूजन सिंह चौहान, एमपी सिंह, सीआरपीएफ के तकनीशियन हर प्रसाद भुइयां, अंचित गिरि, बबलू दत्त, सरोज दत्त ने शहीद संजय भद्र की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की.
Exit mobile version