Loading election data...

मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा-2024 : पटमदा-बोड़ाम के 44 विद्यार्थी सफल

जैक की ओर से 9 मई को राष्ट्रीय साधन सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा (एनएमएमएस)-2024 का रिज़ल्ट जारी किया गया. जिसमें पटमदा व बोड़ाम प्रखंड के 44 विद्यार्थियों को सफ़लता मिली है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 11, 2024 11:23 PM
an image

बोड़ाम. जैक की ओर से 9 मई को राष्ट्रीय साधन सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा (एनएमएमएस)-2024 का रिज़ल्ट जारी किया गया. जिसमें पटमदा व बोड़ाम प्रखंड के 44 विद्यार्थियों को सफ़लता मिली है. इसमें से सबसे अधिक 15 विद्यार्थी आदर्श मध्य विद्यालय बांगुड़दा से उत्तीर्ण हुए हैं. जिसमें पूजा महतो, सूरज सतपती, प्रियंका गोप, सोमनाथ मोदक, उज्ज्लव महतो, मनोज कुमार महतो, अजय महतो, चंदना रजवार, तरुण महतो, कृष्ण सिंह मोदक, साहाना परवीन, श्रुति महतो, पायेल सिंह सरदार, प्रियंका सिंह, तारापद महतो शामिल हैं. वहीं, एसबीजेएम पब्लिक स्कूल बोड़ाम के छह विद्यार्थी-राखी महतो, पियुष प्रामाणिक, अनामिका महतो, चित्रा महतो, जयदेव महतो, अमित महतो सफल हुए हैं. इसके साथ उत्क्रमित मवि दामोदरपुर के चार विद्यार्थी -देवाशीष कर्मकार, अबोध महतो, बुलबुली मुर्मू, दीपक कुमार महतो, आदिवासी उवि बोड़ाम के तीन विद्यार्थी-खुशी मोदक, चाइना प्रामाणिक, बरनाली मोदक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय गेंगाड़ा के दो विद्यार्थी -लक्ष्मी रानी महतो व बंदना गोप, उत्क्रमित मवि गोपालपुर के दो विद्यार्थी-तापस कुंभकार व आर्यमान मिश्रा, उत्क्रमित उवि, रसिकनगर के दो विद्यार्थी -सुमन गोप व नवनीत कुंभकार, माचा मवि बिड़रा के दो विद्यार्थी-श्रेया मोदक व मनीषा मोदक, उत्क्रमित मवि बेलडीह की संगीता सिंह व सोनामोनी रूहीदास, मध्य विद्यालय दिघी के तरूलता सिंह, उत्क्रमित उवि चौरा के मांगोबिंद कर्मकार, उत्क्रमित मवि गेरूवाला के नेपाल महतो, मवि बनकुचिया के आस्तिक महतो, मवि काशमर के अंकुर रजक, उमवि जोड़सा के सागेन मुर्मू सफल हुए हैं. इन सभी विद्यार्थियों को वर्ग- 9वीं से 12वीं तक यानि अगले 4 वर्ष तक 12000 रुपये सरकार की ओर से मिलेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version