9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

East Singhbhum : घाटशिला अनुमंडल के आधे दर्जन लैंपसों में बने मिनी कोल्ड स्टोर हैंडओवर नहीं होने से बेकार

25-25 लाख की लागत से बने थे सोलर मिनी कोल्ड स्टोर, किसानों को कोई फायदा नहीं, टेकओवर करने की प्रक्रिया शुरू की गयी है, जल्द खुलेगा मिनी कोल्ड स्टोर: आशा

मो.परवेज/ललन सिंह, घाटशिलाघाटशिला अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों के आधे दर्जन लैंपसों में बने सोलर संचालित मिनी कोल्ड स्टोर एक साल से हैंड ओवर नहीं होने से बेकार पड़े हैं. किसानों को इससे कोई फायदा नहीं हो रहा है. इस संबंध में पूर्वी सिंहभूम की जिला सहकारिता पदाधिकारी आशा टोप्पो ने कहा कि टेकअप करने की प्रक्रिया शुरू की गयी है, जल्द लैंपसों में बना मिनी कोल्ड स्टोर खुलेगा और किसान यहां अपनी उपज रख सकते हैं. आधे दर्जन लैंपसों में 25-25 लाख की लागत से सोलर मिनी कोल्ड स्टोर पांच एमटी क्षमता वाला बना था. लैंपस समिति को हैंड ओवर तक नहीं किया गया है. लैंपस समिति से या किसी एनजीओ से मिनी कोल्ड स्टोर का संचालन जल्द शुरू करेंगे. उक्त मिनी कोल्ड स्टोर छोटे स्तर का है, जहां नींबू, फूल, फल, धनिया पत्ता, साग आदि रख सकते हैं. बड़े पैमाने पर उपज को रखने की इसमें क्षमता नहीं है.

गालूडीह के कोल्ड स्टोर से सात पंचायतों को मिलेगा लाभ

गालूडीह के महुलिया लैंपस में पिछले साल ही कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग से 25 लाख की लागत से पांच एमटी का सोलर कोल्ड रूम बना था. कंटेनर का आकार है. इसके खुलने से गालूडीह क्षेत्र की सात पंचायत के किसानों को इसका लाभ मिलेगा. किसान फूल, फल, मसाला आदि रख सकते हैं. महुलिया लैंपस के अध्यक्ष मोटा मुर्मू, सचिव शिव शंकर साव ने बताया कि लैंपस को अब तक हैंड ओवर नहीं मिला है.

घाटशिला लैंपस में 30 एमटी का बना मिनी कोल्ड स्टोर बेकार

घाटशिला लैंपस में 30 एमटी क्षमता वाला मिनी कोल्ड स्टोर चार साल से बेकार पड़ा है. जबकि सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं. डीजे सेट भी लगा हुआ है. 500 से ऊपर ट्रे भी रखे हुए हैं. कोल्ड स्टोर के चालू होने से यहां के आस पास के किसानों को लाभ मिलेगा. पर इसे शुरू करने के लिए किसी ने सार्थक पहल नहीं की. जहां मिनी कोल्ड स्टोर बना है, उसके चारों तरफ से जंगल-झाड़ियां उग आयी हैं. किसानों को इससे कोई फायदा नहीं मिल रहा.

अनुमंडल में और कहां-कहां बने मिनी कोल्ड स्टोर

– बहरागोड़ा लैंपस में पांच एमटी का कोल्ड रूम बना है, जो बंद है

– बहरागोड़ा के ही केसरदा, पाथरी, जयपुरा, मानुषमुड़िया लैंपस में कोल्ड रूम नहीं बना

– धालभूमगढ़ प्रखंड में तीन लैंपस हैं, पर एक भी लैंपस में कोल्ड स्टोर नहीं बना- डुमरिया प्रखंड के नरसिंहबहाल लैंपस में कोल्ड स्टोरेज बना, पर बेकार है

– मुसाबनी प्रखंड की पश्चिम बादिया लैंपस में भी पांच एमटी का सोलर मिनी कोल्ड स्टोर बेकार पड़ा है- चाकुलिया लैंपस में बना मिनी कोल्ड स्टोर वर्षों से बेकार पड़ा है

घाटशिला लैंपस में सरसों-तीसी पेराई मशीन भी बेकार

मालूम हो कि घाटशिला लैंपस परिसर में आठ साल पहले सरसों और तीसी पेराई मशीन लगायी गयी थी. पर लगने के बाद ही यह बंद है. इसे चलाने के लिए सत्यनारायण पुष्टि को लीज पर दी गयी थी. पर बताया गया कि इस लैंपस में कोई किसान सरसों और तीसी पेराई के ज्यादा संख्या में नहीं पहुंचे. इससे यह चल नहीं सका. यह भी बताया गया कि इस क्षेत्र में सरसों और तीसी पर्याप्त मात्रा में नहीं मिलने से पेराई मशीन का उपयोग नहीं हो पाया. जिससे पेराई मशीन बंद है. मशीन चलाने के लिए सभी सामान मौजूद हैं. बावजूद इसे चलाने की दिशा में सार्थक प्रयास नहीं किया गया.

काशिदा में 2.39 करोड़ से बना 50 टन क्षमता वाला कोल्ड स्टोर जल्द खुलेगा : विधायक

घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन ने कहा कि घाटशिला के काशिदा में 2.39 करोड़ से बना 50 टन क्षमता वाला कोल्ड स्टोर जल्द खुलेगा. यहां बिजली संयोजना का काम सिर्फ बाकी है. प्रभात खबर में इससे संबंधित समाचार प्रकाशित होने के बाद विधायक ने इस संबंध में डीडीसी से बात की. डीडीसी ने बीडीओ यूनिका शर्मा से पूरी रिपोर्ट मांगी. विधायक ने कहा डीडीसी ने कहा है कि बिजली विभाग से बात की गयी है. जल्द वहां ट्रांसफॉर्मर लगेगा और बिजली संयोजन देकर कोल्ड स्टोर सप्ताह भर के अंदर शुरू किया जायेगा. इस पर दोबारा विभाग से बात करेंगे. दिसंबर में कोल्ड स्टोर हर हाल में चालू होगा. किसान अपना उत्पाद यहां रख सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें