मुसाबनी. एचसीएल के सुरदा माइंस में बुधवार की दोपहर पाली में ड्यूटी जा रहे ठेका कंपनी जेनेक्स के माइनिंग इंजीनियर रागिति परवीन (26) की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. वह हैदराबाद के वारंगल का रहने वाला था. उसके परिवार वालों को दुर्घटना की सूचना दे दी गयी है. जानकारी के अनुसार, रागिति परवीन मऊभंडार से अपनी बाइक (जेएच05 बीजे/ 6838) से जा रहे थे. सुरदा-घाटशिला मुख्य सड़क पर सुरदा क्रॉसिंग के समीप मोड़ पर विपरीत दिशा से आ रहे पिकअप वैन की चपेट में आ गये. वैन से आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गयी. दुर्घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया. रागिति के सिर में गंभीर चोट लगी और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. झामुमो प्रखंड अध्यक्ष प्रधान सोरेन ने दूरभाष पर मऊभंडार ओपी प्रभारी को सूचना देकर पिकअप वैन को पकड़ने का अनुरोध किया. मुसाबनी थाना को दुर्घटना की जानकारी दी. सूचना पाकर मुसाबनी थाना की पुलिस पहुंची. दुर्घटना स्थल पर एचसीएल के डीजीएम डीके श्रीवास्तव, एसके झा, केंदाडीह के माइंस मैनेजर संपत कुमार, एचआर अर्जुन लोहरा व ठेका कंपनी के पदाधिकारी व कई साथी पहुंचे. कंपनी की एंबुलेंस से शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल घाटशिला भेजा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है