20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

East Singhbhum : बहरागोड़ा में भवन अधूरा रहने से पेड़ के नीचे कक्षा चलने की खबर पर पहुंचे शिक्षा मंत्री, निरीक्षण कर संवेदक पर एफआइआर का आदेश

संतोषजनक जवाब नहीं देने पर बीपीओ पर भी कार्रवाई का आदेश

बहरागोड़ा. बहरागोड़ा के पाटबेड़ा मौजा में मॉडल स्कूल की समस्या को लेकर समाचार प्रकाशित होने के बाद शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन सोमवार को अधूरे स्कूल भवन का जायजा लेने पहुंचे. अधूरे मॉडल स्कूल में बीइइओ की अनुपस्थिति में बीपीओ ने मंत्री को संतोषजनक जवाब नहीं दे सके. इस पर मंत्री ने नाराजगी जाहिर की. उन्होंने अपने साथ लाये आवेदन को पढ़ाया. कहा कि सात बार एमएस हाइवे कंस्ट्रक्शन को अधूरे भवन निर्माण को लेकर नोटिस (रिमाइंडर लेटर) दिया गया है. नोटिस दिये जाने के बावजूद संवेदक द्वारा किसी प्रकार की ठोस पहल नहीं की गयी है. जानकारी हो कि विगत दिनों अभिभावकों ने स्कूल को नये भवन में स्थानांतरित करने को लेकर रांची उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी.

डीइओ को दिया कार्रवाई का आदेश

मंत्री ने दूरभाष पर डीइओ से बात की. उन्होंने कहा कि संबंधित भवन निर्माण के प्रति लापरवाही बढ़ती गयी है. इसके कारण आज भी भवन अधूरा पड़ा है. उन्होंने दो घंटे के अंदर संवेदक के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज करने की बात कही. इसके साथ ही बीपीओ द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिया जा रहा है. उनके ऊपर भी कार्रवाई हो.

प्रखंड मुख्यालय हिंदी मवि में संचालित मॉडल स्कूल पहुंचे मंत्री, लिया जायजा

प्रखंड मुख्यालय हिंदी मवि में संचालित मॉडल स्कूल का भी जायजा लिया गया. शिक्षकों ने अपनी समस्याएं रखी. उन्होंने कहा कि 7 कक्षा में सिर्फ छह शिक्षक हैं. शिक्षक की कमी के साथ भवन नहीं होने से अधिक से अधिक बच्चों का नामांकन नहीं ले पा रहे हैं. यहां पर हमें तीन कमरे ही मिले हैं. जरूरत पड़ने पर बच्चों को पेड़ के नीचे बैठाया जाता है. उन्होंने कहा कि जल्द ही आप लोगों की समस्याओं का समाधान होगा. केंद्र सरकार द्वारा 60 प्रतिशत एवं राज्य सरकार द्वारा 40 प्रतिशत देकर भवन निर्माण किया गया था. मगर केंद्र सरकार द्वारा राशि बाद में बंद कर देने से समस्या उत्पन्न हुई है. राज्य सरकार अब मॉडल स्कूल को चलायेगी. हमारी सरकार कैसे शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करें, इसपर कृत संकल्पित है. बच्चों के आधार को मजबूत बनाना मेरा एकमात्र उद्देश्य है. उन्होंने यह भी कहा कि जल्द से जल्द शिक्षकों की बहाली भी होगी.

शिक्षा मंत्री का हुआ बहरागोड़ा में स्वागत

मंत्री रामदास सोरेन के बहरागोड़ा आगमन पर झामुमो के सदस्यों एवं शिक्षकों ने उनका भव्य स्वागत किया. मौके पर पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी, प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा, बीडीओ केशव भारती, सीओ राजाराम सिंह मुंडा, सुरेंद्र हांसदा, नव कुवर, बापी साव आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें