घाटशिला. 22 नवंबर को मऊभंडार से एक नाबालिग (लड़की) का अपहरण हुआ था. इस मामले में पुलिस ने आरोपी पांच पांडव निवासी अमन कुमार गुप्ता को पकड़ा है. मुगलसराय की पुलिस ने नाबालिग और आरोपी को बरामद कराने में मऊभंडार पुलिस की मदद की. दोनों को मऊभंडार पुलिस ने 27 नवंबर की रात में अपहरण के पांच दिनों बाद बरामद किया. गुरुवार को नाबालिग लड़की की मेडिकल जांच करा कर परिजनों को सौंंप दिया. नाबालिग का मऊभंडार पुलिस के मुताबिक न्यायालय में शुक्रवार को सीआरपीसी 164 के तहत बयान कलम बंद किया जायेगा.
मोबाइल ट्रेसिंग से मिली कामयाबी
इस संबंध में मऊभंडार ओपी प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि 22 नवंबर को नाबालिग का अपहरण पांचपांडव के अमन कुमार गुप्ता ने कर लिया था. वह उसे लेकर मुगलसराय लेकर चला गया था. एसएसपी की तकनीकी शाखा की मदद से उसका मोबाइल ट्रेस किया गया. इसके बाद मुगलसराय पुलिस की मदद से दोनों को वहां से पकड़ा गया. गुरुवार को मऊभंडार पुलिस ने अमन कुमार गुप्ता के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. मुगलसराय पुलिस के साथ मऊभंडार ओपी के एसआई विक्रम मुर्मू ने नाबालिग लड़की और अपहरण कर्ता को बरामद करने में अहम भूमिका निभायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है