ताम्र नगरी के 20 हजार मजदूरों की उम्मीद तोड़ गये पीएम : रामदास सोरेन

गालूडीह पार्टी कार्यालय का उद्घाटन कर विधायक ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस

By Prabhat Khabar News Desk | May 20, 2024 11:49 PM

गालूडीह. गालूडीह में सोमवार को इंडिया गठबंधन के जोनल कार्यालय का विधायक रामदास सोरेन ने उद्घाटन किया. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि प्रधानमंत्री ने बंद खदानों और आइसीसी कारखाना को लेकर कुछ नहीं कहा. इससे ताम्रनगरी के 20 हजार मजदूरों की आखिरी उम्मीद टूट गयी. उनके उम्मीदवार विद्युत वरण महतो ताम्रपट्टी में किस मुंह से वोट मांगने जायेंगे. मऊभंडार कारखाना, सुरदा, राखा, चापड़ी, केंदाडीह आदि खदानें पांच साल से बंद हैं.

जमीन हड़पने के लिए एयरपोर्ट का भूमि पूजन हुआ

रामदास सोरेन ने कहा कि धालभूमगढ़ एयरपोर्ट पर पीएम ने झूठ कहा कि राज्य सरकार ने रोड़ा अटकाया. एयरपोर्ट का शिलान्यास 2019 में हुआ. रघुवर दास ने वायु सेना व वन विभाग से एनओसी लिये बिना भूमि पूजन कर दिया. उनका मकसद जमीन लेकर पूंजीपतियों को देना था. एयरपोर्ट बना नहीं और एयरपोर्ट नगर बन गया. स्थानीय लोगों को भूमिहीन बनाने के कोशिश हुई. मौके पर झामुमो नेता कान्हू सामंत, वकील हेंब्रम, मंटू महतो, रतन महतो, दुर्गा मुर्मू, पान कुमारी मार्डी, बबलू हुसैन, विमल मार्डी, हुडिंग सोरेन, कांग्रेस नेता मानस दास, समीर मंदिना समेत अन्य उपस्थित थे.

झाटीझरना सड़क निर्माण भारत सरकार ने रोका

विधायक रामदास सोरेन ने कहा कि फूलडुंगरी से बुरुडीह होते हुए झाटीझरना तक सड़क निर्माण को भारत सरकार ने डीसी को पत्र भेजकर रुकवाया. कहा गया कि सड़क चौड़ी और मजबूती से बनेगी. बड़ी राशि का टेंडर होगा. राज्य सरकार ने तीन फेज में निर्माण के लिए पहले ही 6.50 करोड़ का टेंडर निकाल चुकी थी. शिलान्यास कर संवेदक ने काम भी शुरू कर दिया था. डीसी को पत्र मिलते ही काम रोक दिया गया. अब सड़क बदहाल है. सांसद विद्युत महतो ने झाटीझरना जाकर लड्डू भी बांट दिया था. सड़क चौड़ीकरण में वन विभाग से एनओसी अबतक नहीं ली गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version