15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घाटशिला के विकास के लिए जिला बनाने की स्वीकृति दें सीएम : रामदास

रांची में जाकर मुख्यमंत्री से मिले विधायक रामदास, सौंपा मांग पत्र, जिला बनने के लिए सभी जरूरी अहर्ता पूरी करता है अनुमंडल

घाटशिला. घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन ने शुक्रवार को रांची जाकर मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से मुलाकात की. घाटशिला अनुमंडल को जिला बनाने की मांग पर एक पत्र सीएम को सौंपा. विधायक रामदास सोरेन ने पत्र में कहा कि घाटशिला अनुमंडल क्षेत्र को मिलाकर नया घाटशिला जिला इकाई निर्माण की स्वीकृति दी जाये. घाटशिला अनुमंडल में फिलहाल सात प्रखंड सह अंचल हैं. इस अनुमंडल में दो विधानसभा क्षेत्र घाटशिला और बहरागोड़ा हैं. वहीं पोटका विधानसभा का एक प्रखंड डुमरिया इसी अनुमंडल में शामिल है. घाटशिला अनुमंडल आदिवासी बहुल क्षेत्र है. पत्र में कहा गया कि घाटशिला अनुमंडल का संपूर्ण क्षेत्र आबादी से लेकर अन्य सभी अर्हताएं जिला बनने के लिए पूर्ण है. विधायक ने सीएम से आग्रह किया कि घाटशिला अनुमंडलीय क्षेत्र के संपूर्ण विकास के लिए अनुमंडल क्षेत्र को मिलाकर एक नया घाटशिला जिला इकाई का निर्माण की स्वीकृति प्रदान करें. ज्ञात हो कि घाटशिला अनुमंडल को जिला बनाने की मांग बहुत पुरानी है. हर बार चुनाव के दौरान मांग तेजी उठती है. इसे लेकर कई बार आश्वासन मिले हैं, लेकिन अबतक इस दिशा में पहल नहीं की गयी है. एक बार फिर मांग उठने से लोगों को में उम्मीद जगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें