East Singhbhum news : विधायक संजीव सरदार बने संरक्षक व दिशुम नाया सुशांत संयोजक

कोवाली : भूमिज समाज का हरिणा में दिशुवा हादी बोंगा एक अप्रैल को,आयोजन को लेकर संचालन समिति का हुआ गठन

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2025 12:15 AM

कोवाली.आदिम भूमिज मुंडा समाज कल्याण समिति बुनुडीह की बैठक शनिवार को मागाड़बुरु दिशुम जायराथान हरिणा में दिशुम नाया सुशांत सरदार की अध्यक्षता में हुई. जिसमें विधायक संजीव सरदार उपस्थित थे. इस दौरान एक अप्रैल को आयोजित की जानेवाली दिशुवा हादी बोंगा-2025 (सार्वजनीन सरहुल पूजा) को धूमधाम से आयोजित करने को लेकर चर्चा की गयी. इस दौरान दिशुवा हादी बोंगा-2025 (सार्वजनीन सरहुल पूजा) संचालन समिति का गठन किया गया. जिसमें संरक्षक विधायक संजीव सरदार व संयोजक दिशुम नाया सुशांत सरदार को बनाया गया. विधायक ने कहा कि दिशुवा हादी बोंगा-2025 (सार्वजनीन सरहुल पूजा) ने एक बड़ा रूप लिया है, जहां अब देश के विभिन्न राज्य से भूमिज समाज के लोग पहुंच रहे हैं. इस आयोजन को मिलजुलकर सफल बनाना है. समाज कार्यक्रम को सफल बनाने को युवाओं का मार्गदर्शन करे. बैठक में बिहारी लाल सरदार, सुधीर सरदार, योगेश सरदार, रतन सरदार आदि उपस्थित थे.

आयोजन समिति के सदस्यों में ये हैं शामिल

संरक्षक विधायक संजीव सरदार, संयोजक सुशांत सरदार, वरीय सदस्य श्रीपति सरदार, रघुनाथ सरदार, कालीदास सरदार, फूलचांद सरदार, सदस्य मधु सरदार, दीपक सरदार, मनोरंजन सरदार, अवित्र सरदार, उदय सरदार, गोपीनाथ सरदार, बुद्धेश्वर सरदार, संजय सरदार, सुदर्शन सरदार, रवींद्र सरदार, सतीश सरदार, मनोहर सरदार, चित्तरंजन सरदार, बिरेन सरदार, चंका सरदार, मनोज सरदार, भरत सरदार, असीत सरदार, विश्वजीत सरदार, भुवनेश्वर सरदार, ईश्वरलाल सरदार, फकीर सरदार, संजय सरदार, लाल सरदार, छोटेलाल सरदार, निवारण सरदार, संजीत सरदार, पिंटू सरदार, राजु सरदार, सोमनाथ सरदार, कार्तिक सरदार को बनाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version