8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा सरकार में महंगाई चरम पर, युवाओं को दस हजार की भी नौकरी नसीब नहीं

विधायक संजीव सरदार ने इंडी गठबंधन समर्थित झामुमो प्रत्याशी समीर मोहंती के पक्ष में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान भाजपा के खिलाफ जमकर हमला बोला.

प्रतिनिधि, कोवाली

जमशेदपुर लोकसभा के इंडी गठबंधन समर्थित झामुमो प्रत्याशी समीर कुमार मोहंती के पक्ष में पोटका के विधायक संजीव सरदार ने मंगलवार को चाकड़ी व टांगराइन पंचायत के गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. अभियान के दौरान श्री सरदार ने ग्रामीणों संग नुक्कड़ सभा की और प्रत्याशी समीर को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की. विधायक ने कहा कि दस साल से देश में भाजपा की सरकार है, लेकिन दस साल में केंद्र सरकार की उपलब्धि गौण है. उन्होंने कहा 2014 के चुनाव के द्वारा भाजपा के द्वारा महंगाई कम करने, युवाओं को रोजगार देने, किसानों की आय दोगुणी करने, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने, सभी के बैंक खाते में पंद्रह-पंद्रह लाख रुपये भेजने का जो वादा किया गया था, वह पूरी तरह से जुमला साबित हुआ. यहां महंगाई कम होने के बजाये आसमान छू रही है. पूरे देश में बेरोजगारी चरम पर है, युवाओं को दस हजार रुपये वेतन की भी नौकरी मिलनी बंद हो गयी है.

झामुमो प्रत्याशी समीर को भारी मतों से जिताएं

विधायक ने कहा केंद्रीय संस्था यथा रेल, बैंक को लगातार निजी हाथों में देने का काम किया जा रहा है. देश को बचाना है, भाजपा को केंद्र से हटाना है. इसलिए लोकसभा चुनाव में इंडी गठबंधन को मजबूत करने के लिए झामुमो प्रत्याशी समीर कुमार मोहंती को भारी मतों से जिताएं. मौके पर झामुमो के विद्यासागर दास, सुधीर सोरेन, भुवनेश्वर सरदार, चनका सरदार, संगीता सरदार, असीत सरदार, भरत सरदार, मनोहर सरदार, उदय सरदार, गोपीनाथ सरदार, मनोरंजन सरदार ,रतन सरदार, बापी भट्टमिश्र आदि उपस्थित थे.

इन गांव में गये विधायक

चाकड़ी व टांगराइन पंचायत के चाकड़ी, रादुड़, पाटापानी, गुटूसाई, सिदिरसाई, सीलिंग, पाडियासाई, धरूआ लुपुंग, पोड़ाहातु, दामुडीह आदि.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel