गालूडीह. घाटशिला प्रखंड के महुलिया लैंपस में गड़बड़ी की शिकायत पर सोमवार को बीडीओ यूनिका शर्मा ने जांच की. टीम में बीसीओ जितेंद्र भगत और बीएलडब्ल्यू मानस पाल शामिल थे. जांच में बीडीओ ने शिकायत को सही पाया. नमी जांच करने वाली मशीन खराब मिली. उन्होंने कर्मियों को फटकार लगायी.
बाहरी किसानों से धान खरीद की हुई जांच
जानकारी के अनुसार, महुलिया लैंपस के कर्मचारियों पर आरोप है कि वह बाहरी किसानों से धान खरीद रहे हैं. बहरागोड़ा के किसान शिवशंकर घोष का आइडी महुलिया लैंपस में ट्रांसफर किया गया है. बीडीओ ने जांच की. बीडीओ ने कहा यह प्रारंभिक जांच है. महुलिया लैंपस में बाहरी किसानों से धान खरीदी की जा रही है. फर्जी किसान भी यहां पंजीकृत हैं. लैंपस कर्मचारी बाहरी किसान को प्राथमिकता दे रहे हैं. स्थानीय किसानों को धान बेचने में परेशानी हो रही है.हर सप्ताह लैंपस की जांच का आदेश
महुलिया लैंपस कर्मचारी ने बताया कि महुलिया लैंपस में 660 किसान पंजीकृत हैं. अबतक 45 किसानों ने धान बेचा है. लैंपस से 1270.85 क्विंटल धान गणेश राइस मिल धालभूमगढ़ को भेज दिया गया है. बीडीओ ने बीसीओ जितेंद्र भगत को हर सप्ताह लैंपस की जांच करने का निर्देश दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है