15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ghatshila News : बहरागोड़ा विधानसभा के एक बूथ पर 90% से अधिक, 121 में 80% से ज्यादा वोटिंग

143 नंबर बूथ करकटा उत्क्रमित मवि में सर्वाधिक 91.29% वोटिंग, भाजपा और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत को लेकर आश्वस्त दिख रहे, विस में एकमात्र ट्रांसजेंडर मतदाता ने किया मतदान

चाकुलिया. बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने विधानसभा चुनाव में काफी उत्साह दिखाया है. विधानसभा क्षेत्र में कुल 264 बूथ हैं. इनमें 143 नंबर बूथ करकटा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में सर्वाधिक 91.29% वोट पड़े. वहीं, 121 बूथों पर 80% से अधिक वोटिंग हुई. इनमें सभी बूथ ग्रामीण क्षेत्र के हैं. अधिकतर बूथों पर महिलाओं ने पुरुषों की तुलना में अधिक वोट डाला है. बहरागोड़ा से कुल 14 प्रत्याशी चुनाव के मैदान में हैं. हालांकि, मुख्य मुकाबला वर्तमान विधायक सह इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी समीर मोहंती और भाजपा के प्रत्याशी डॉ दिनेशानंद गोस्वामी के बीच दिखा. सीपीएम प्रत्याशी स्वप्न महतो व निर्दलीय प्रत्याशी फणि भूषण महतो ने भी अच्छी उपस्थिति दर्ज करायी है. निर्दलियों को मिले वोट भी किसी भी उम्मीदवार के समीकरण को बिगाड़ सकते हैं. भाजपा और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत को लेकर आश्वस्त दिख रहे हैं. प्रत्याशी व समर्थक अपने स्तर से जोड़-घटाव कर जीत के अंतर का दावा कर रहे हैं. 23 नवंबर को मतगणना के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि मतदाताओं का आशीर्वाद किसे मिला है.

आंकड़े में बहरागोड़ा विधानसभा की स्थिति

कुल वोटर : 2,39,900

पुरुष वोटर : 1,20,304

महिला वोटर : 1,19,595ट्रांसजेंडर : 01

कुल वोट पड़े : 1,90,186पुरुष : 92,603

महिला : 97,582ट्रांसजेंडर : 01

वोटिंग प्रतिशत : 79%

पुरुषों ने वोट किया : 77%

महिलाओं ने वोट किया : 81.6%

ट्रांसजेंडर ने वोट किया : 100%

इन पांच बूथों पर सर्वाधिक वोट पड़े

बूथ – कुल वोटर- वोट पड़े- पुरुष – महिला- प्रतिशत

उत्क्रमित मध्य विद्यालय करकटा – 678- 619- 316- 303- 91.3%

प्राथमिक विद्यालय बायनांगला- 691- 616- 300- 316- 89.1%

उत्क्रमित मध्य विद्यालय बालीदुमा- 1097- 970- 471- 499- 88.4%

मध्य विद्यालय मुटुरखाम- 941- 831- 405- 426- 88.3%

उत्क्रमित मध्य विद्यालय किशोरीपुर- 735- 647- 322- 325- 88%

इन पांच बूथों में सबसे कम वोट पड़े

बूथ – कुल वोटर- वोट पड़े- पुरुष – महिला- प्रतिशत

मध्य विद्यालय मुडाठाकुरा- 956- 627- 320- 307- 65.6%

मनोहर लाल प्लस टू हाई स्कूल चाकुलिया- 759- 501- 251- 250- 66%

अभ्यास पाठशाला मध्य विद्यालय चाकुलिया- 741- 457-235- 222- 61.7%

उच्च विद्यालय पारुलिया- 841- 563- 257- 306- 67%

उत्क्रमित मध्य विद्यालय चांदरा- 688- 484- 236-248-70.3%

मुख्य बातें

– बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र में कुल 264 बूथ बने- ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्र में महिलाएं वोटिंग में आगे- चार बूथों पर 60 फ़ीसदी से कम वोटिंग हुई

महिला वोटर करेंगी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के 264 बूथों में से 201 में महिलाओं ने पुरुषों की अपेक्षा अधिक वोट डाला है. चार बूथों में महिला व पुरुष वोटरों की संख्या एक समान देखने को मिली. 59 बूथों में पुरुष वोटर महिलाओं से आगे रहे. यह दर्शाता है कि महिला वोटर ही प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें