सोमाय झोपड़ी के कई इलाकों में चापाकल फेल, पांच हजार घरों में जल संकट

भूगर्भीय जलस्तर नीचे चले जाने से चापाकल से नहीं निकल रहा पानी-कहीं मोटर जला तो कहीं पाइप टूटा, टैंकर से जलापूर्ति कराने की कोशिशभूगर्भीय जलस्तर नीचे चले जाने से चापाकल से नहीं निकल रहा पानी-कहीं मोटर जला तो कहीं पाइप टूटा, टैंकर से जलापूर्ति कराने की कोशिशक्षेत्र के अधिकतर चापाकल खराब

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2024 12:58 AM

जमशेदपुर. पूर्वी घाघीडीह पंचायत अंतर्गत सोमायझोपड़ी के आसपास खुशबू नगर बीच टोला, कोचा टोला, नीचे टोला व डुंगरीटोला में पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है. करीब पांच हजार से अधिक घरों में पानी की समस्या उत्पन्न गयी है. क्षेत्र के अधिकतर चापाकल खराब हो चुके है. कुछ दिन पूर्व ही बेड़ाढीपा में 15वें वित्त आयोग के फंड से सोलर जलमीनार लगाया था. लेकिन पानी का लेयर काफी नीचे चले जाने की वजह से उसे चालू नहीं किया जा सका. सोमाय झोपड़ी के आसपास की सभी पंचायतों में जलस्तर काफी नीचे चले जाने से चापाकलों से पानी निकलना बंद हो गया है. कहीं पानी का लेयर कम है तो कहीं पाइप टूटकर गिर गया है, कहीं मोटर जल गया है, इस वजह से पूरे इलाके में जल संकट की समस्या है. खुशबू नगर में दो जगहों पर पानी का लेयर कम होने, पाइप टूट कर गिरना की शिकायत मिली है. पंचायत क्षेत्र में टैंकर के माध्यम से पानी की आपूर्ति कर थोड़ी राहत देने की कोशिश की जा रही है. पानी की समस्या दूर होगी : मुखिया

पूर्वी घाघीडीह के मुखिया मिर्ज़ा हांसदा ने बताया कि पानी की समस्या हर इलाके में है. इसके लिए इलाके में सोलर पैनल लगाया जायेगा. लेकिन समस्या यह है कि पानी का लेयर नीचे चला गया है, इस वजह से बोरिंग बेकार हो गये हैं. प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर पानी उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version