East Singhbhum News : पारिवारिक विवाद में नवजात को नदी में फेंक मां ने ली जान

जादूगोड़ा : सुबह में गुड़रा नदी में नहाने के दौरान बच्ची को फेंकी

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2024 11:51 PM

जादूगोड़ा.जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के दुडकू में एक महिला ने रविवार को पारिवारिक विवाद में अपनी महज सात माह की बच्ची (अंकिता) को गुड़रा नदी में फेंक दी. जिससे बच्ची की मौत हो गयी. सूचना पाकर जादूगोड़ा थाना पुलिस दुडकू पहुंची और आरोपी महिला की निशानदेही पर गुड़रा नदी में जाकर बच्ची के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम को भेज दिया.

जानकारी के अनुसार, दुडकू गांव निवासी सुकुमार आचार्य की पत्नी सुप्रिया आचार्य ने सुबह नहाने जाने के क्रम में गुड़रा नदी में बच्ची को फेंक कर मार दी. जब बिना बच्ची लिए वह घर लौटी, तो पति सुकुमार ने बच्ची के बारे में पूछताछ की, सुप्रिया ने कहा कि वह बच्ची को नदी में फेंक दी है. इसपर परिवार के सदस्य समेत ग्रामीणों आक्रोशित हो गये.

शनिवार की रात्रि को दंपती में हुआ था झगड़ा

पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया कि उनका पति सुकुमार आचार्य आये दिन झगड़ा, गाली-गलौज करता रहता था और शनिवार की रात्रि को भी झगड़ा किया. जिससे गुस्से में आकर महिला बच्ची को गुड़रा नदी में फेंक दी. बीएनएस के तहत महिला पर मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. आगे की जांच जारी है.

-राजेश कुमार मंडल, थाना प्रभारी, जादूगोड़ा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version