30 ग्रामीण युवाओं को मिली ड्राइविंग की ट्रेनिंग

ग्रामीण क्षेत्र के 30 युवाओं को मोटर कार ट्रेनिंग पूरे होने के पश्चात उन्हें सर्टिफिकेट व लाइसेंस दिया गया. सर्टिफिकेट व लाइसेंस पाकर युवा काफी खुश हुए.

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 7:51 PM
an image

जमशेदपुर:

केरवाडुंगरी पंचायत के मुखिया कान्हू मुर्मू की पहल पर विकास समिति टेल्को द्वारा 30 ग्रामीण बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार के लिए मोटर कार ड्राइविंग की ट्रेनिंग बाद सर्टिफिकेट व लाइसेंस दिया गया. मौके पर मुखिया कान्हू मुर्मू ने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं को रोजी-रोजगार में सहूलियत होगी. इस तरह वे अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकेंगे. मुखिया ने बताया कि जल्द ही महिलाओं को भी मोटर कार ड्राइविंग और सिलाई कढ़ाई की ट्रेनिंग का दूसरा बैच शुरू कराया जायेगा. सर्टिफिकेट वितरण में मुखिया कान्हू मुर्मू, विकास समिति टेल्को के फील्ड कॉ-ऑर्डिनेटर कल्याण भगत, टीएसएफ फेलो लखन हेंब्रम व अन्य मौजूद थे.

इन गांवों के युवाओं को मिला सर्टिफिकेट

मोटर कार ड्राइविंग की ट्रेनिंग प्राप्त करने वाले 30 विभिन्न गांवों के युवाओं को सर्टिफिकेट दिया गया. इनमें हाकेगोड़ा, बाहरदाड़ी, भूरीडीह, निश्चितपुर, बड़ा तालसा, छोटा तालसा, धोडांगा, तुरामडीह, इंदरा बस्ती, सरजामदा व पोटका के युवा शामिल हैं.

Exit mobile version