East Singbhum News : ससुराल में युवक की हत्या, पत्नी, साली, ससुर और साला गिरफ्तार

शव लेकर बलरामपुर पहुंचे ससुराल वाले, आत्महत्या की बात कही

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2024 11:56 PM

जमशेदपुर/पटमदा

पटमदा के सुंदरपुर गांव में बंगाल के बलरामपुर थाना के केरुआ गांव निवासी सुभाष सहिस (40) की उसके ससुराल वालों ने ही हसुआ से मारकर हत्या कर दी. इसके बाद साक्ष्य छिपाने के लिए ससुराल वाले शव लेकर केरुआ गांव पहुंच गये. यहां युवक द्वारा आत्महत्या की बात बतायी गयी. घटना गुरुवार देर रात की है. इस मामले में सुभाष सहिस के पुत्र ने अपनी सौतेली मां, नाना, मामा और मौसी के खिलाफ पटमदा थाना में हत्या का मामला दर्ज कराया है. इसके बाद पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू की.

पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हसुआ बरामद किया

ससुराल वाले सुभाष सहिस का शव लेकर बलरामपुर स्थित उसके घर पहुंच गये. यहां पत्नी समेत ससुरालवालों ने बताया कि सुभाष सहिस ने आत्महत्या कर ली है. पर सुभाष सहिस के पुत्र संजीव सहिस ने पुलिस को बताया कि उसके पिता (सुभाष सहिस) की उसकी मौसी चंदना सहिस समेत मां अंजना सहिस, नाना कालू सहिस और मामा आनंद सहिस ने मिलकर हत्या की है. इसके बाद बलरामपुर थाना पुलिस ने पटमदा पुलिस को सूचित किया. पटमदा पुलिस ने शनिवार को सुभाष सहिस का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. कड़ाई से पूछताछ में ससुराल वालों ने हत्या की बात स्वीकार की पकड़े जाने पर पत्नी अंजना सहिस समेत ससुरालवालों ने पहले पुलिस को बरगलाने का प्रयास किया. ससुरालवालों ने पुलिस को बताया कि सुभाष सहिस ने रस्सी के सहारे पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली. जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो हत्या की बात स्वीकार कर ली. ससुराल वालों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हसुआ बरामद कर लिया है. इसके अलावा मृतक की साली चंदना सहिस, पत्नी अंजना सहिस, ससुर कालू सहिस और साला आनंद सहिस को गिरफ्तार कर लिया है.

पटमदा थाना में सभी आरोपियों पर मामला दर्ज

जानकारी मिलने पर शनिवार को डीएसपी बचनदेव कुजूर पटमदा थाना पहुंचे. उन्होंने सभी आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ की. पुलिस के अनुसार पूछताछ में ससुराल वालों ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है. हत्या करने के बाद साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से उनलोगों ने शव को फंदे से लटका दिया. फिर पुलिस को जानकारी दिये बिना शव उतारकर बलरामपुर ले गये. पूछताछ में साली चंदना सहिस ने पसुल से सुभाष सहिस पर हमला कर हत्या करने की बात स्वीकार कर ली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. शव का पोस्टमार्टम होने के बाद पुलिस ने घरवालों को सौंप दिया है. इस मामले में संजीव सहिस के बयान पर पटमदा थाना में मौसी चंदना सहिस समेत मां अंजना सहिस, नाना कालू सहिस और मामा आनंद सहिस के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. डीएसपी ने बताया कि मृतक ने दो शादी की थी. पहली पत्नी की मौत हो चुकी है. पहली पत्नी से दो बेटे हैं, जबकि दूसरी पत्नी अंजना से एक बेटा और एक बेटी है.बलरामपुर के युवक की पटमदा स्थित ससुराल में हत्या कर दी गयी है. मृतक के बेटे ने अपनी मां समेत मौसी, नाना और मामा के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. हत्या में प्रयुक्त हसुआ बरामद कर लिया गया है. आरोपियों से आगे भी पूछताछ की जा रही है.

-बचनदेव कुजूर, डीएसपी पटमदा.

मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि घटना के पूर्व उसका पति सुभाष गुरुवार को शराब के नशे में घर आया था. इसके बाद एक कमरे में बैठकर मोबाइल फोन चला रही उसकी बड़ी बहन चंदना से छेड़खानी करने लगा. फिर आपस में मारपीट हो गई. देर रात वह घर से कब निकला किसी को पता नहीं चला, सुबह में उसका शव एक कटहल के पेड़ से झूलता हुआ पाया गया.

अंजना, पत्नीB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version