East Singhbhum News : भारी वाहनों के परिचालन पर रोक के लिए मुसाबनी-हाता मेन रोड चार घंटे जाम

प्रमुख व मुखिया के नेतृत्व में ग्रामीणों ने किया विरोध, आश्वासन पर जाम हटा

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2024 11:54 PM

मुसाबनी. सुबह 5 बजे से रात 10 बजे तक सड़क पर भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने की मांग को लेकर रविवार को चापड़ी स्कूल के पास मुसाबनी- हाता मुख्य सड़क पर करीब चार घंटे तक भारी वाहनों के परिचालन पर लोगों ने रोक लगा दिया. जिसका नेतृत्व मुसाबनी प्रमुख रामदेव हेंब्रम और तेरंगा पंचायत की मुखिया दुलारी सोरेन ने किया. अंचलकर्मी कन्हाई लाल हांसदा और जादूगोड़ा पुलिस निरीक्षक के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने वाहनों को छोड़ा. प्रमुख के मुताबिक भारी वाहनों के परिचालन से अब तक कई सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं. स्कूल, अस्पताल, बाजार के पास से होकर मुसाबनी- हाता मुख्य सड़क गुजरती है. यहां बैरिकेडिंग हुई है. ग्रामीणों ने सीओ के नाम राजस्व कर्मचारी को मांग पत्र सौंप कर सुबह पांच बजे से रात 10 बजे तक सड़क पर भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने, सीताडांगा चौक, राखाअटल चौक, कुलगोड़ा स्कूल, कुमीरमुड़ी चापड़ी स्कूल, केंदाडीह बैंक, केंदाडीह अस्पताल, सुरदा, मेढ़िया और मुसाबनी नंबर एक पर गति नियंत्रण के लिए बैरिकेडिंग करने की मांग की.

ग्रामीणों ने सात दिनों का दिया समय

प्रशासन ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि मांगों को उच्चाधिकारियों को भेजा जायेगा. वहीं, एक सप्ताह में मांगों पर कोई पहल नहीं होने पर ग्रामीणों ने सड़क जाम करने की चेतावनी दी है. मौके पर साहिबा हेंब्रम, विक्रम सिंह ,करण सिंह भूमिज, सालमी केराई , लखन मुर्मू, विकास सोरेन, कायरा हेंब्रम ,निरंजन पातर, जमशेद सोरेन समेत ग्रामीण सड़क जाम में शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version