चाकुलिया. चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र में पांच वर्ष पहले करीब 20 करोड़ रुपये की लागत से मुख्यमंत्री जलापूर्ति योजना शुरू हुई, लेकिन आजतक लोगों को पानी नहीं मिल रहा है. योजना से तीन विशाल पानी टंकी स्थापित की गयी. नयी पाइपलाइन बिछायी गयी, ताकि घर-घर नल से जल पहुंचाया जा सके. आज भी पुरानी व्यवस्था से लोगों को पानी लेना पड़ रहा है. चाकुलिया नगर पंचायत प्रशासन ने भीषण गर्मी को देखते हुए पुरानी पीएचइडी पाइपलाइन बंद कर जुस्को की पाइपलाइन से जलापूर्ति कराने के प्रयास में जुटी है.
पुरानी पाइपलाइन में लीकेज की समस्या से मुक्ति मिलेगी
चाकुलिया नगर पंचायत के सिटी मैनेजर मोनिस सलाम ने बताया कि ऐसा करने पर पुरानी पाइपलाइन में बार-बार हो रही लीकेज की समस्या से मुक्ति मिल सकेगी. पहले फेज में पुराना बाजार क्षेत्र में नयी योजना से पानी सप्लाई का काम शुरू किया जायेगा. आने वाले कुछ दिनों बाद नया बाजार क्षेत्र में शुरुआत कर दी जायेगी. फिलहाल नया बाजार क्षेत्र में पुराने पीएचइडी कनेक्शन से पानी मिलेगा.नागा बाबा कॉलोनी में पानी टंकी के पास होगी बोरिंग
नया बाजार स्थित नागा बाबा कॉलोनी के समीप पानी टंकी बनी थी. इससे लोगों को एक दिन भी पानी नहीं मिल सका. नगर पंचायत प्रशासन ने बताया कि टंकी के समीप बोरिंग नहीं होने से असुविधा हो रही है. पीएचइडी की पुरानी बोरिंग से टंकी भरकर सप्लाई करने में परेशानी हो रही थी. नगर पंचायत नागा बाबा कॉलोनी के समीप बनी पानी टंकी के समीप नयी बोरिंग करने का काम जल्द शुरू करेगी. सिटी मैनेजर के मुताबिक इसका टेंडर हो चुका है. चुनाव के बाद पानी की सप्लाई शुरू कर दी जायेगी.शिल्पी महल पंप हाउस का ट्रायल रन हुआ
शिल्पी महल के समीप भी पानी टंकी लगायी गयी, जहां बोरिंग थी. बोरिंग फेल हो गयी. नयी बोरिंग की गयी है. शिल्पी महल पंप हाउस का ट्रायल रन कराया जा चुका है. समस्याओं का यथासंभव निराकरण कराया गया है.ब्लू पाइप में मीटर लगा लें उपभोक्ता, अन्यथा होगी कार्रवाई
जुस्को की पाइपलाइन से पानी सप्लाई से पहले नगर पंचायत के पदाधिकारियों ने निरीक्षण किया. इसमें पाया गया कि अधिकतर स्थानों पर नयी पाइपलाइन (ब्लू पाइप) को घर के बाहर खुला छोड़ दिया गया है. इससे एक तरफ़ भारी मात्रा में पानी की बर्बादी होती है. वहीं, दूसरी ओर कुछ अन्य लाभुकों को पर्याप्त मात्रा में जल उपलब्ध नहीं हो पाती है. पाइप में नल नहीं लगाने और खुला छोड़ देने के कारण सप्लाई के बाद पानी नालियों और सड़कों में बह रहा है. इसके लिए सभी नगरवासियों को निर्देशित किया गया है कि अगले 10 दिनों के भीतर उपलब्ध कराये गये मीटर को पाइप लाइन से जोड़ते हुए जल की बर्बादी रोकना सुनिश्चित करेंगे, अन्यथा संबंधित व्यक्ति पर झारखंड नगरपालिका अधिनियम 2011 के अनुसार कार्रवाई करते हुए फ़ाइन काटा जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है