नारानबेड़ा गांव में सेंदरा वीरों का जुटान, आज तड़के जंगल में शिकार के लिए कूच करेंगे
खरसावां क्षेत्र के नारानबेड़ा पहाड़ी में रविवार को दिसुआ सेंदरा वीर शिकार पर्व खेलेंगे. तड़के सुबह पहाड़ी पर शिकार खेलने के बाद सूर्यास्त होने से पहले पहाड़ी के तलहटी पर लौटकर आ जायेंगे. वहीं सेंदरा वीरों के लिए सिंगराई आदि कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है.
By Prabhat Khabar News Desk |
April 13, 2024 8:29 PM
– चांडिल, बलरामपुर, सीकेपी, चाईबासा, चाकुलिया, बहरागोड़ा, जादूगोड़ा क्षेत्र के सैकड़ों सेंदरा वीर पहुंचे
– पारंपरिक हथियार के साथ निकलेंगे सेंदरा पर
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
सरायकेला जिले के नारानबेड़ा पहाड़ी में रविवार को तड़के दिसुआ सेंदरा वीर शिकार के लिए कूच करेंगे. शनिवार को सेंदरा की पूर्व संध्या पर नारानबेड़ा पहाड़ी की तलहटी में दिसुआ सेंदरा वीरों का आगमन हो चुका है. सरायकेला समेत चांडिल, बलरामपुर, सीकेपी, चाईबासा, चाकुलिया, बहरागोड़ा, जादूगोड़ा क्षेत्र के बड़ी संख्या में सेंदरा वीर पारंपरिक हथियार के साथ पहुंचे थे. नारानबेड़ा सेंदरा समिति के सदस्यों ने सेंदरा वीरों का स्वागत किया.
पुजारी ने की ग्राम व वन देवी देवताओं की पूजा
नारानबेड़ा गांव निवासी दिसुआ सेंदरा पुजारी बिहारी सिंह ने शनिवार की शाम को ग्राम व वन देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना की. देवी-देवताओं के चरणों में नतमस्तक होकर सेंदरा वीरों की रक्षा करने व सकुशल वापसी की कामना की. साथ ही इस साल अच्छी बारिश हो, इसकी कामना की.
सिंगराई व खेलकूद का आयोजन आज
नारानबेड़ा सेंदरा समिति के अध्यक्ष राजू टुडू व महासचिव राजेश टुडू ने बताया कि दिसुआ सेंदरा की परंपरा को बचाने के लिए रविवार को दिन में सिंगराई का आयोजन किया गया है. इसके साथ ही खेल के शौकीन सेंदरा वीरों के लिए फुटबॉल प्रतियोगिता होगी. रविवार की शाम को सेंदरा वीरों व स्थानीय विभिन्न गांव के लोगों के लिए संताली नाटक तोपोल सगाई तोपा : आलोम बागियाञा दुलाड़ गाने का मंचन किया जायेगा.