नरवा: हक के लिए धरना पर बैठे विस्थापित, वार्ता विफल
चार माह बीतने के बाद भी यूसिल प्रबंधन कर रहा टालमटोल
प्रतिनिधि, नरवा
यूसिल की तुरामडीह माइंस ऑफ यूनिट के बांदुहुड़ांग ऑपन कास्ट माइंस के विस्थापित परिवारों ने अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर धरना पर बैठ गये. विस्थापित समिति के अध्यक्ष माया हेंब्रम ने कहा कि फरवरी में उक्त मांगों को लेकर वार्ता हुई थी. दूसरी बैठक में मांग पर फैसला होने की बात कही गयी थी. चार माह बीतने के बाद भी यूसिल तुरामडीह माइंस प्रबंधन ने कोई संज्ञान नहीं लिया. इसके कारण पुन: उसी मांग पर लेकर धरना पर बैठे हैं. उनकी मांगों में 2004-05 के विस्थापित परिवारों के बचे हुए लोगों की शीघ्र बहाल करने, पीढ़ी दर पीढ़ा नौकरी, विस्थापितों को पुनर्वास तथा स्वास्थ्य कारणों से नौकरी से बेदखल किये जाने वाले कर्मी के आश्रितों को नौकरी देने की मांगें शामिल हैंत्रिपक्षीय वार्ता में नहीं बनी सहमति
अध्यक्ष माया हेंब्रम ने कहा कि यूसिल तुरामडीह माइंस प्रबंधन के साथ मंगलवार को त्रिपक्षीय वार्ता हुई. वार्ता में प्रबंधन ने बातों में उलझाया और मांगों पर विचार करने की बात कही. वार्ता में यूसिल तुरामडीह माइंस ऑफ यूनिट के प्रमुख रूप से प्रबंधक संजीव रंजन, गिरीश गुप्ता, राकेश कुमार, अभिषेक आनंद तथा सीओ जमशेदपुर मौजूद थे. प्रबंधन यदि हमारी मांगों पर ठोस निर्णय नहीं लेती है तो समिति की ओर से आंदोलन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है