नेशनल स्कूल बैंड प्रतियोगिता में पटमदा कस्तूरबा विद्यालय की छात्राएं बनीं चैंपियन, संजय सेठ ने किया सम्मानित
नेशनल स्कूल बैंड प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में पटमदा कस्तूरबा विद्यालय की छात्राएं देश में अव्वल आयी हैं. केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री संजय सेठ ने ट्रॉफी, मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
पटमदा (पूर्वी सिंहभूम)-दिल्ली के ध्यानचंद्र नेशनल स्टेडियम में 24 और 25 जनवरी को आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय स्कूल पाइप बैंड प्रतियोगिता 6.0 के ग्रैंड फिनाले में पीएमश्री केजीबीबी पटमदा (पूर्वी सिंहभूम) की 25 छात्राओं की टीम चैंपियन बनी. सुदूर पटमदा से देश की राजधानी दिल्ली तक पहुंचीं छात्राओं की चैंपियन टीम को केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री संजय सेठ ने ट्रॉफी, मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
पटमदा की छात्राओं ने प्रतियोगिता में मारी बाजी
प्रतियोगिता में देश के 13 राज्यों से 16 टीमों ने हिस्सा लिया था. इसमें पटमदा की छात्राओं ने बाजी मारी. छात्राओं की इस बैंड टीम में पार्वती महतो, आशालता महतो, पिंकी महतो, कल्याणी महतो, ममता महतो, बसंती महतो, बरसा रानी माझी, साधन महतो, बासंती महतो, सुफलता कर्मकार, रूपाली टुडू, प्रमिला महतो, रूमा महतो, कल्पना टुडू, पूजा रानी महतो, रिया महतो, छाया महतो, सविता महतो, उषा रानी सोरेन, पल्लवी महतो, शुक्रमणि सोरेन और बरनाली माझी शामिल हैं.
गणतंत्र दिवस परेड में भी हिस्सा लेगी टीम
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (पटमदा) की 25 दलीय छात्राओं की टीम 21 जनवरी को रांची से दिल्ली के लिए रवाना हुई थी. छात्राओं की यह बैंड 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के परेड में भी हिस्सा लेगी. मौके पर छात्राओं के साथ विद्यालय की वार्डन रजनी मुर्मू, शिक्षिका सारो हांसदा, लेखापाल आलोक रंजन गोराई शामिल थे. पटमदा की छात्राओं की 25 सदस्यीय टीम के राष्ट्रीय स्तर पर चैंपियन होने से पूरे पटमदा में जश्न का माहौल है.
ये भी पढ़ें: National Voters Day 2025: झारखंड के राज्यपाल ने बेहतर कार्य करनेवाले इन अधिकारियों और कर्मचारियों को किया सम्मानित