नवोदय विद्यालय में नामांकन के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी, यहां देखें दाखिले से संबंधित सभी जानकारी
जवाहर नवोदय विद्यालय पूर्वी सिंहभूम के प्राचार्य डॉ जनार्दन सिंह ने जानकारी दी है कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तारीख 23 सितंबर तक बढ़ा दी गयी है. अभिभावकों की तरफ से लगातार हो रही मांग की वजह से ये फैसला लिया गया है.
गौरव पाल, बरसोल : देशभर के जवाहर नवोदय विद्यालयों में कक्षा 6 में नामांकन के लिए वर्ष 2024 में होने वाली चयन परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 23 सितंबर तक बढ़ा दी गई है. इस आशय की जानकारी देते हुए जवाहर नवोदय विद्यालय पूर्वी सिंहभूम के प्राचार्य डॉ जनार्दन सिंह ने कहा कि अभिभावकों की मांग पर नवोदय विद्यालय समिति ने चयन परीक्षा के माध्यम से कक्षा 6 में नामांकन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तारीख 23 सितंबर तक विस्तारित कर दी गयी है. इससे पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तरीख 16 जुलाई से 16 सितंबर तक निर्धारित था. अगर आपने भी अब तक अपने बच्चे का रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो आप इन दो वेब एड्रेस www.nvsadmissionclassix.in अथवा www.navodaya.gov.in पर जाकर पंजीयन करा सकते हैं.
प्रवेश के लिए क्या है योग्यता
वैसे अभ्यर्थी जो वर्तमान सत्र 2023-24 के दौरान पूर्वी सिंहभूम के किसी सरकारी अथवा सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा 5 में पढ़ाई कर रहा हो या उत्तीर्ण हो चुका हो. इसके अलावा अभ्यर्थी का जन्म 1 मई 2013 से 31 जुलाई 2015( दोनों तिथियां शामिल) के बीच हुआ हो, ऐसे छात्र- छात्राएं आवेदन के लिए योग्य हैं.
किसके लिए कितना प्रतिशत आरक्षण का है प्रावधान
नवोदय विद्यालय (Navodaya Vidyalaya) के प्राचार्य डॉ सिंह ने कहा कि वर्ष 2023 में होने वाली परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए 75 फीसदी जगह ग्रामीण उम्मीदवारों के लिए जबकि एक तिहाई स्थान लड़कियों के लिए आरक्षित होगा. साथ ही अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांगों के लिए भारत सरकार के वर्तमान नियम लागू होंगे.
नवोदव विद्यालय में कितने कक्षा तक होती है पढ़ाई
विदित हो कि तमिलनाडु को छोड़कर पूरे देश के प्रत्येक जिले में कम से कम एक जवाहर नवोदय विद्यालय (Navodaya Vidyalaya) भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा स्थापित किया गया है. जहां छठी कक्षा से 12वीं तक की पढ़ाई छात्रावास में रहकर करनी पड़ती है. जहां रहना, खाना, दैनिक सामग्री इत्यादि निशुल्क उपलब्ध कराया जाता है.
कितने चरणों में होगा रजिस्ट्रेशन
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन चार चरणों में पूरे किए जाएंगे. पहले चरण में राज्य, जिला, ब्लॉक, स्कूल का नाम जहां अभ्यर्थी पांचवी में पढ़ रहा हो को भरना होगा. इसके बाद दूसरे चरण में अभ्यर्थी का नाम, अभिभावक का मोबाइल नंबर, अभ्यर्थी की जन्म तिथि आदि सूचनाएं भरना होगा. इन दो प्रक्रियों के पूर्ण होते ही अभिभावक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा, जिसका उपयोग कर छात्र- छात्राएं आगे की प्रक्रिया में आगे बढ़ सकता है.
कब है प्रवेश परीक्षा
फिर आगे की प्रक्रिया में अभ्यर्थी का फोटो, हस्ताक्षर, माता-पिता का हस्ताक्षर, कक्षा 5वीं में पढ़ने का प्रमाण पत्र जो विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा जारी किया किया गया हो उसे वेबसाइट पर अपलोड करना है. साथ ही अभ्यर्थी से संबंधित कुछ निजी सूचनाएं पूछी जाएगी उसे भरना होगा. सफलतापूर्वक अपलोड करने के बाद भविष्य के लिए प्रिंट आउट सुरक्षित रख लें. पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. चयन परीक्षा 18 जनवरी 2025 को होगी.
Also Read: JNV Admission 2025: नवोदय विद्यालय में दाखिले के लिए इस तारीख तक करें आवेदन