चाकुलिया. चाकुलिया प्रखंड की मालकुंडी पंचायत स्थित दुधियाशोल गांव में शनिवार को ग्रामसभा कर ग्रामीणों ने प्रेमी-प्रेमिका (दोनों रिश्ते में भतीजा व चाची हैं) का विवाह कराया. दरअसल, दुधियाशोल की माला कालिंदी का विवाह कुछ वर्ष पहले आमदा में हुआ. उसे एक बेटा और एक बेटी है. इस बीच बहरागोड़ा प्रखंड के केशरदा निवासी सूरज कालिंदी प्राय: माला के घर जाता था. दीपक रिश्ते में माला का भतीजा है. इस बीच दोनों में प्रेम हो गया. लगभग सात माह पहले दोनों घर छोड़कर फरार हो गये थे. शनिवार को माला कालिंदी के मायके दुधियासोल में इसे लेकर ग्राम सभा हुई. माला के पति ने बैठक में आने से इनकार कर दिया. उसने कहा कि माला का विवाह सूरज से करवा दिया जाये. उन्हें कोई आपत्ति नहीं है. इसके बाद ग्रामीणों की उपस्थिति में सूरज और माला का विवाह कराया गया. माला के दोनों बच्चे अपने वास्तविक पिता के पास हैं. ग्रामसबा में निर्णय हुआ कि आज के बाद से सूरज और माला के बीच किसी प्रकार के विवाद के जिम्मेवार उनके परिवार होंगे. मौके पर ग्राम प्रधान धनपति सोरेन, सुधीर कालिंदी, संतोष कालिंदी, जगत कालिंदी, रतन कालिंदी, बुद्धेश्वर कालिंदी, गणेश कालिंदी, लच्छु कालिंदी, मिहिर कालिंदी, भीम सोरेन, चंपई सोरेन, दशरथ सोरेन, राम मांडी, सोनमोनी सोरेन, फूलमनी सोरेन, रुक्मिणी कर्मकार, विमल कर्मकार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है