पोटका. झारखंड-ओडिशा को जोड़नेवाली हाता-तिरिंग एनएच-220 की दुर्दशा पर आम नागरिक मंच रसुनचोपा पंचायत के बैनर तले ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व पंचायत के ग्राम प्रधान ने किया. जानकारी के अनुसार हाता-तिरिंग एनएच- 220 सड़क हेंसडा से पालीडीह तक पूरी तरह से जर्जर है. बरसात में आवागमन ठप हो जाता है. वर्तमान में रात्रि बसों का परिचालन ठप हो गया है. इस सड़क निर्माण की मांग लगातार की जा रही है, पर स्थिति जस की तस है. इसे लेकर आक्रोशित रसुनचोपा पंचायत के बालीडीह, पालीडीह, रसुनचोपा, सारसे, बुरुहातू, गालुसिंगी, लोवाडीह, शाहरजुड़ी, आसुआडीह, सानबासा गांव के सैकड़ों महिला पुरुष सड़क पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया. नाराज ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क सात-आठ साल से जर्जर है. इस कारण ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है. बारिश होने पर सड़क तालाब में तब्दील हो जाती है. इससे आये दिन घटनाएं घट रही है. जर्जर सड़क से उड़ने वाली धूल से घरों में रहना मुश्किल हो गया है. इसकी शिकायत ग्रामीणों ने सांसद और विभाग के अधिकारियों से की, पर पहल नहीं की गयी. ग्रामीणों ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में वैसे प्रत्याशी को वोट करेंगे, जो इस सड़क का निर्माण करा दे. इस अवसर पर ग्राम प्रधान बंकेश सरदार, वैधनाथ माझी, माझीराम माझी, हरिश्चंद्र हांसदा, मुनीराम सरदार, राजाराम खाड़वाल, अहिरवन खाड़वाल, सीताराम सोरेन, मुकुल सरदार, आयठु माझी, माझीराम हांसदा, शेफाली सरदार, अनुमति सरदार, मनोज सरदार, रुपेण हांसदा, दुखीराम सरदार, प्रधान हांसदा, सालगे हांसदा, चंपा हांसदा, लालचंद हांसदा समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है