गुड़ाबांदा : गांवों के विकास के लिए अपने बच्चों को शिक्षित बनाएं

निश्चय फाउंडेशन ने तीन गांवों में मासिका महोत्सव मनाया

By Prabhat Khabar News Desk | June 1, 2024 12:07 AM
an image

गुड़ाबांदा. गुड़ाबांदा के सिंहपुरा, चाकसोल और तरासपुर गांव में शुक्रवार को दो दिवसीय मासिका महोत्सव आयोजित हुआ. उक्त गांवों की महिलाएं बांस से सामान बनाकर, खेतों में मजदूरी व जंगलों से महुआ चुनकर जीवन-यापन करती हैं. झारखंड के पैडमैन के नाम से विख्यात निश्चय फाउंडेशन के संस्थापक तरुण कुमार ने अभिभावकों से अपने बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया. बताया गया कि इलाके के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए बच्चों को शिक्षित बनाना ही एकमात्र विकल्प है. अगर हम अभी से अपने बच्चों की शिक्षा के प्रति अपनी जवाबदेही तय करेंगे, तब बदलाव आयेगा.

मजदूर की बेटी बीएड व पीजी तक पढ़ाई की

चाकसोल की छात्रा पूर्णिमा महाली की कहानी अभिभावकों को सुनायी गयी. पूर्णिमा के पिता मजदूर हैं. पूर्णिमा ने कड़ी मेहनत कर पीजी तक पढ़ाई पूरी की. उसके बाद बीएड की पढ़ाई कर शिक्षिका बनने का सपना देख रही है. कार्यक्रम में बताया गया कि बच्चों की शिक्षा के साथ स्वास्थ्य व पोषण पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है.

माहवारी के प्रति जागरूक हुईं महिलाएं

महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य में माहवारी के प्रति अपनी शर्म को तोड़ना व स्वच्छता के सही साधनों का उपयोग करना अहम है. बच्चियों व महिलाओं को विस्तार से गुड टच, बैड टच, माहवारी प्रबंधन साधनों के उपयोग, माहवारी स्वच्छता से जुड़े विज्ञान, पीरियड ट्रैकर के उपयोग, बीमारियों व उससे बचने के उपाय, माहवारी से जुड़े सामाजिक मिथकों पर विस्तार से चर्चा कर उनके मन की भ्रांतियां दूर करने की कोशिश की गयी.

पर्यावरण अनुकूल सेनिटरी पैड वितरित

कार्यक्रम में शामिल 70 बच्चों व महिलाओं को पर्यावरण अनुकूल सेनिटरी पैड व जागरूकता के लिए मेंसट्रूपीडिया कॉमिक्स और जागरूकता पर्चियां दी गयीं. कार्यक्रम को सफल बनाने में गुड़ाबांधा के सामाजिक कार्यकर्ता सुदाम हेंब्रम व ट्राइबल पैडमैन बैद्यनाथ हांसदा का महत्वपूर्ण योगदान रहा. किशोर-किशोरियों के बीच शिक्षा, स्वास्थ्य व जेंडर की बेहतर जागरूकता के लिए गर्मियों की छुट्टियों के बाद गुड़ाबांधा व डुमरिया के उच्च विद्यालयों में लगातार कार्यशाला आयोजित करने की योजना बनायी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version