East Singhbhum News : धालभूमगढ़ सीएचसी में डेंटल एक्सरे की व्यवस्था नहीं, परेशानी
जिला मत्स्य पदाधिकारी अलका पन्ना और जिला कार्यक्रम प्रबंधक विनय प्रसाद ने शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया
धालभूमगढ़. जिला मत्स्य पदाधिकारी अलका पन्ना और जिला कार्यक्रम प्रबंधक विनय प्रसाद ने शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. इस मौके पर चिकित्सा प्रभारी डॉ गोपीनाथ माहली, डॉ ओपी चौधरी और बीपीएम अभय कुमार उपस्थित थे. वरीय पदाधिकारी ने ओपीडी, जनरल वार्ड, प्रसूति गृह और पैथोलॉजी का निरीक्षण किया. दंत चिकित्सक डॉ अर्चना तिग्गा ने जानकारी दी सीएचसी में डेंटल चेयर और डेंटल एक्स-रे की व्यवस्था नहीं होने से मरीजों का इलाज करने में परेशानी होती है. चिकित्सा प्रभारी ने कहा कि दंत चिकित्सक के उपकरणों के लिए पत्र भेजा गया है. मौके पर निरंजन महतो, गोपीनाथ दास, घनश्याम बारीक, ममता लकड़ा, महेंद्र करुआ, सुब्रत बेरा, रीता साव, गुरुचरण कामिला उपस्थित थे.
पशुपालन पदाधिकारी ने 41 लाभुकों के बीच दवा बांटी
पशुपालन विभाग की ओर से शनिवार को मौदाशोली पंचायत भवन में पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ सुरेंद्र कुमार, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ ममता कुमारी और पशु चिकित्सा संघ के अध्यक्ष डॉ सैमसंग उपस्थित थे. डॉ सुरेंद्र कुमार ने पशुपालकों को मवेशियों में होने वाली बीमारी, उसके लक्षण और उपचार की जानकारी दी. उन्होंने मोबाइल वेटनरी वैन के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मवेशियों में किसी प्रकार की बीमारी होने पर 1962 नंबर पर कॉल कर मदद ले सकते हैं. सभी सुविधा नि:शुल्क मिलेगी. मौके पर 41 लाभुकों के बीच दवा वितरण हुआ. शिविर में रंभा सिंह, सुदर्शन कुमार, सुमिता मोहंती आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है