East Singhbhum News : बुरुडीह डैम व धारागिरि झरना में सुविधाएं नहीं, मायूस हो लौट रहे पर्यटक
विभागीय उपेक्षा के कारण पर्यटन उद्योग को लग रहा झटका, सैकड़ों ग्रामीणों का रोजगार छिना
-:प्रभात खबर ग्राउंड रिपोर्ट:-
मो.परवेज/ललन सिंह, घाटशिलापूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला अनुमंडल के प्रमुख पर्यटन स्थल बुरुडीह डैम और धारागिरि फॉल उपेक्षित है. यहां सुविधाओं की भारी कमी है. ऐसे में पर्यटक मायूस होकर लौट रहे हैं. रुडीह डैम की जमीनी स्तर की बात करें, तो यहां एक बोट तक नहीं है. दो मोटर बोट, पांच कायो बोट खराब हैं. घाटशिला एसडीओ कार्यालय में पड़े हैं. पर्यटन स्थलों तक जाने वाली सड़क बदहाल है. इस वर्ष पर्यटकों की संख्या घट गयी है. सैकड़ों ग्रामीणों का रोजगार छिन गया है.
विकास के लिए डीपीआर बनी, टेंडर होने का इंतजार
जानकारी के अनुसार, क्षेत्र में पर्यटन के विकास के लिए अक्तूबर-2024 में 67 करोड़ रुपये की डीपीआर बनी, पर अबतक टेंडर का इंतजार है. टेंडर नहीं होने से पर्यटन स्थलों का विकास नहीं हो पा रहा है. डीपीआर से बुरुडीह डैम के पास गेस्ट हाउस, नौका घाट, डैम सौंदर्यीकरण, पार्क, बिरसा मुंडा की मूर्ति लगने के साथ पुलिस चौकी, लाइटिंग की व्यवस्था करने की योजना है.
एकरारनामा नहीं होने से बोटिंग बंद
27 सितंबर, 2024 को घाटशिला एसडीओ कार्यालय में बुरुडीह डैम में बोटिंग के लिए नीलामी हुई. घाटशिला के राम विलास यादव ने 8.27 लाख रुपये की बोली लगाकर अपने नाम किया. उन्होंने 6.23 लाख रुपये जमा भी कर दिये, पर दो मोटर बोट और पांच कायो बोट खराब होने से प्रशासन के समक्ष शर्त रखी कि खराब बोट को बनाकर दें, तब एकरारनामा करेंगे. प्रशासन ने खराब बोट को दुरुस्त नहीं किया. इससे टेंडरधारी ने इस बार बुरुडीह डैम में पर्यटकों की बोटिंग शुरू नहीं की. वहीं, पिछले साल 2023 में चेंगजोड़ा निवासी मंगल टुडू ने बोटिंग की नीलामी 4.05 लाख रुपये की बोली लगाकर अपने नाम किया था. उन्होंने 15 अक्तूबर, 2023 से बोटिंग शुरू की थी. इस दौरान कई बार बोट खराब हुई, जिससे उन्हें नुकसान हुआ. प्रशासन ने मरम्मत नहीं करायी.
एसडीओ ने सुरक्षा का हवाला देकर लकड़ी की नाव बंद करायी
इधर, टेंडरधारी ने बोटिंग शुरू नहीं की, तो बुरुडीह के स्थानीय लोगों ने लकड़ी की दो नाव को सजाकर पर्यटकों को बैठाकर 26 दिसंबर 2024 को बोटिंग शुरू की. इसका उद्घाटन देश परगना बैजू मुर्मू ने किया था, पर सुरक्षा का हवाला देकर और राजस्व की क्षति बताकर घाटशिला एसडीओ सुरेश चंद्र ने बंद करने का आदेश दिया. एसडीओ के आदेश पर बीडीओ ने बुरुडीह डैम जाकर 3 जनवरी 2025 को बोटिंग बंद करा दी गयी. देश परगना बैजू मुर्मू ने बताया कि पर्यटन उद्योग का विकास जरूरी है. मैंने ग्रामीणों के अनुरोध से 26 दिसंबर को बोटिंग का उद्घाटन किया था. प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से एक से डेढ़ हजार लोगों को पर्यटकों से रोजगार मिलता है. इसको प्रशासन गंभीरता से ले.स्ट्रीट लाइट, शौचालय व सबमर्सिबल जरूरी
हमलोग चाहते हैं कि पर्यटक आयें, ताकि यहां के लोगों को रोजगार मिले. एसडीओ के निर्देश पर बीते शुक्रवार को घाटशिला की बीडीओ ने बोटिंग पर रोक लगायी. अभी बोटिंग बंद है. 2016-17 से स्ट्रीट लाइट खराब है. एक बेहतर शौचालय की आवश्यकता है. कैफेटेरिया, सामुदायिक भवन व शौचालय में बोरिंग तो है. लेकिन सबमर्सिबल की व्यवस्था होगी, तो पर्यटक को सुविधा मिलेगी.– जोसेफ मुर्मू, अध्यक्ष, बुरुडीह डैम संचालन समिति
धारागिरि फॉल जाने वाली सड़क की मरम्मत की मांग
बासाडेरा गांव के पास धारागिरी फॉल है. यहां जाने का रास्ता बदहाल है. पर्यटकों को धारागिरि फॉल तक पहुंचने में काफी परेशानी होती है. इससे पर्यटकों की संख्या घट रही है. यहां गाइड का काम करने वालों का रोजगार छिन जा रहा है. टेंपो व चार चक्का वाहन वालों का कहना है कि सड़क की मरम्मत नहीं होने से कम पर्यटक आ रहे हैं. इसकी जल्द मरम्मत की जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है