East Singhbhum : मारवाड़ी हिंदी प्लस टू उवि के शौचालय में पानी नहीं, विद्यार्थी परेशान

स्कूल के चार में दो शौचालयों में लटका ताला, 3.84 लाख रुपये से बनी जलमीनार बेकार, टंकी में नहीं चढ़ रहा पानी

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 12:20 AM

अजय पाण्डेय, घाटशिला

घाटशिला के फूलडुंगरी में संचालित मारवाड़ी हिंदी प्लस टू उच्च विद्यालय में 3.84 लाख रुपये से बनी जलमीनार शोभा की वस्तु बनकर रह गयी है. जलमीनार का टेप टूटा होने के चलते टंकी में पानी नहीं चढ़ता है. सोलर जलमीनार खराब होने से विद्यार्थियों की परेशानी बढ़ गयी है. स्कूल के दो शौचालयों में ताला लटका रहा है, जबकि दो खुला रहा है. शौचालय में पानी नहीं है. इसलिए विद्यार्थी शौचालय का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं. स्कूल में दिव्यागों के लिये रैंप बना है, पर एक भी दिव्यांग विद्यार्थी नहीं हैं.

टूट रहा है स्कूल भवन के पीछे का छज्जा

स्कूल भवन के पीछे का छज्जा टूट रहा है, जिससे बड़ी दुर्घटना घट सकती है. भवन के छज्जे और दीवारों में दरारें में पड़ने लगी है.

स्कूल में चहारदीवारी नहीं, खिड़कियों के शीशे टूटे

स्कूल की चहारदीवारी तक नहीं बनी है. शिक्षकों का आरोप है कि चहारदीवारी नहीं बनने से बाहर के लोग आते हैं और खिड़कियों शीशे तोड़ देते हैं. इतना ही स्कूल के कई चीजों को पत्थर और ईंट मार कर तोड़ चुके हैं. इससे सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंच रहा है.

कई बार बोरिंग हुई, पर पानी नहीं निकला

स्कूल के शिक्षकों का कहना है कि स्कूल परिसर में दो से तीन बोरिंग हुई, लेकिन पानी नहीं निकला है. दो बोरिंग और जलमीनार खराब होने के बाद एक बोरिंग से ही काम चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version