Chaibasa News : कस्तूरबा में नामांकन की प्रक्रिया पारदर्शी हो : संजीव

पोटका. बैठक हुई, 31 जनवरी तक आवेदन कर सकेंगी छात्राएं

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 12:14 AM

पोटका. पोटका स्थित कस्तूरबा विद्यालय में वर्ष 2025-26 में नामांकन के लिए प्रबंधन समिति की बैठक शुक्रवार को हुई. इसमें पोटका के विधायक संजीव सरदार भी शामिल हुए. इसमें वार्डन रुमा हलधर ने बताया कि इस वर्ष छठी कक्षा में नामांकन के लिए आवेदन प्रपत्र का वितरण शुरू कर दिया गया है. इसे 31 जनवरी तक विद्यालय में जमा कर सकते हैं. नामांकन में सबर जनजाति, अनाथ, एकल अभिभावक, नि:शक्त एवं बीपीएल श्रेणी की छात्राओं को प्राथमिकता दी जायेगी. वार्डन रुमा हलधर ने विधायक श्री सरदार से विद्यालय में पैवेलियन शेड, डायनिंग सेट एवं सोलर लाइट की समस्या से अवगत कराया. इस मौके पर विधायक ने कहा कि कस्तूरबा विद्यालय में नामांकन की प्रक्रिया पारदर्शी हो. वैसी छात्राओं को चयन हो, जो नामांकन के मानदंडों को पूरी करती हों. इस अवसर पर अध्यक्ष मानु हेम्ब्रम, मुखिया असीत सरदार, दुखू माझी, सरस्वती मुर्मू, ज्योति सागर, मीणा धनवार, प्रमिला सोरेन, मोहन सोरेन मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version