लोअर परीक्षा में पायो टुडू व हाइयर में जगन्नाथ बेसरा बने टॉपर
चाकुलिया के केरुकोचा स्थित आदिवासी सोशियो एजुकेशनल एंड कल्चरल एसोसिएशन (आसेका) शाखा कार्यालय में शनिवार को ओलचिकी परीक्षा-2023 का रिजल्ट घोषित किया गया.साथ ही ओलचिकी मिशन-2025 पर भी चर्चा हुई.
– आसेका ने घोषित किया ओलचिकी परीक्षा-2023 का रिजल्ट
जमशेदपुर. चाकुलिया के केरुकोचा स्थित आदिवासी सोशियो एजुकेशनल एंड कल्चरल एसोसिएशन (आसेका) के शाखा कार्यालय में ओलचिकी लोअर-2023 का रिजल्ट घोषित किया गया. इसमें ओलचिकी लोअर परीक्षा में कुल 96 छात्र शामिल हुए थे. इसमें पायो टुडू टॉपर बनी हैं. वहीं ममता कुमारी व मनीषा कुमार क्रमश: द्वितीय व तृतीय टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है. हाइयर परीक्षा में कुल 87 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इसमें जगन्नाथ बेसरा टॉपर बने हैं. वहीं संदीप हांसदा और सुमित्रा हांसदा क्रमश: द्वितीय व तृतीय टॉपर रहे. मैट्रिक लेवल परीक्षा में बाहामुनी मुर्मू टॉपर बनीं. जबकि रूपाली मुर्मू और कविता मुर्मू क्रमश द्वितीय और तृतीय टॉपर रहे. परीक्षा का रिजल्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष मांडी व महासचिव-शंकर सोरेन ने जारी किया.