सरायकेला व खरसावां विस में 72 लोगों ने घर से किया मतदान

दिव्यांग व 85 वर्ष से बुजुर्ग को बैलेट पेपर से मतदान की मिली है सुविधा, मतदाताओं के घर-घर जाकर पदाधिकारी करा रहे मतदान

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2024 11:30 PM

सरायकेला. लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लिए 40 फीसदी से अधिक दिव्यांग और 85 वर्ष से बुजुर्ग मतदाताओं को घर पर बैलेट पेपर से मतदान की सुविधा दी गयी है. इसके तहत सरायकेला-खरसावां जिले में दो मई से प्रक्रिया जारी है. अबतक खरसावां व सरायकेला विस क्षेत्र में 72 लोगों ने घर से मतदान किया है.

05 मई तक खूंटी लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत खरसावां विस में 85 प्लस आयु के चिह्नित 27 मतदाताओं में 26 ने घर पर मतदान किया. एक मतदाता की मृत्यु हो चुकी है. वहीं चिह्नित 10 दिव्यांग मतदाताओं से सभी ने घर से मतदान किया है. सिंहभूम लोकसभा अंतर्गत सरायकेला विस में 5 मई तक 85 प्लस आयु के कुल चिह्नित 37 मतदाताओं में 26 तथा दिव्यांग 18 मतदाताओं में 10 ने घर से मतदान किया है. मालूम हो कि भारत निर्वाचन आयोग ने 12-डी फॉर्म के माध्यम से घर में मतदान कराने की सुविधा उपलब्ध करायी है.

निर्वाचन कार्य में लगे 3100 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट से किया मतदान

एनआर प्लस टू उच्च विद्यालय, सरायकेला में निर्वाचन कार्य में लगे मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट से वोटिंग की प्रक्रिया 3 मई से प्रारम्भ कर दी गयी है. जिले में निर्धारित 4106 के विरुद्ध 6 मई संध्या 4 बजे तक कुल 3100 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version