17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घाटशिला में सीएम का कार्यक्रम 23 को, सभा स्थल का निरीक्षण

पदाधिकारियों ने हेलीकॉप्टर उतारने के लिए जगह का चयन किया, माझी परगना महाल के सम्मेलन में शामिल होंगे मुख्यमंत्री

घाटशिला. घाटशिला में 23 जून को मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन का कार्यक्रम है. इसे लेकर गुरुवार को जिले के प्रशासनिक पदाधिकारियों ने प्रभारी डीसी के साथ मऊभंडार ताम्र प्रतिभा मंच मैदान, दाहीगोड़ा सर्कस मैदान, जगदीश चंद्र उच्च विद्यालय, पावड़ा स्थित माझी परगना महाल मैदान और बुरुडीह डैम का निरीक्षण किया. मऊभंडार स्पोर्ट्स क्लब मैदान और बुरुडीह में हेलीकॉप्टर उतारने को लेकर स्थल जांच की. सबसे पहले पदाधिकारी पावड़ा मैदान पहुंचे. यहां माझी परगना महाल के दो दिवसीय महा सम्मेलन की तैयारी चल रही है. यहां वाहनों की पार्किंग को लेकर पदाधिकारियों ने चर्चा की. जेसी हाई स्कूल, कीताडीह मैदान, दाहीगोड़ा सर्कस मैदान में वाहनों की पार्किंग होगी.

मऊभंडार में लाभुकों में परिसंपत्ति बांटेंगे सीएम

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन का सरकारी कार्यक्रम मऊभंडार ताम्र प्रतिभा मंच मैदान में होगा. यहां योजनाओं का शिलान्यास, लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण होगा. बुरुडीह डैम के सौंदर्यीकरण योजनाओं का शिलान्यास होगा. यह पर्यटन क्षेत्र है. बुरुडीह को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने को लेकर योजनाएं बनायी गयी हैं.

मौके पर प्रभारी डीसी सह डीडीसी मनीष कुमार, एसएसपी किशोर कौशल, एडीसी, मानगो नगर के पदाधिकारी, एनआरइपी के निदेशक, एसडीओ, डीसीएलआर, एसडीपीओ, बीडीओ, सीओ समेत विभागों के पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे.

बुरुडीह डैम : गेस्ट हाउस, खेल मैदान व पार्क बनेगा

एसडीओ ने बताया कि डैम के ऊपर और नीचे टेंट बनाया जायेगा. सीएम अगर नीचे भी कार्यक्रम करना चाहें, तो वहां कार्यक्रम हो सकेगा. बुरु़डीह डैम का सौंदर्यीकरण 35 करोड़ की लागत से होगा. डैम के नीचे गेस्ट हाउस, खेल मैदान, पार्क का निर्माण की योजना है. डैम के आसपास सफाई का आदेश दिया गया, ताकि हेलीकॉप्टर उतारने के दौरान किसी भी तरह की दिक्कत नहीं हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें