संताली भाषा में पठन-पाठन के लिए किया प्रोत्साहित
ओल इतून आसड़ा की अगुवाई में 19 मई को ओलचिकी लिपि जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. साथ ही मेरिट सर्टिफिकेट का भी वितरण किया जायेगा.
-रानीडीह उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रांगण में ओल इतून आसड़ा की बैठक
-ओल इतून आसड़ा की अगुवाई में 19 मई को ओलचिकी लिपि जागरूकता अभियान चलाया जायेगावरीय संवाददाता, जमशेदपुर
रानीडीह उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रांगण में सोमवार को ओल इतून आसड़ा की एक बैठक शिक्षिका प्रमिला किस्कू की अध्यक्षता में हुई. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि झामुमो जमशेदपुर प्रखंड अध्यक्ष बहादुर किस्कू मौजूद थे. प्रमिला किस्कू ने कहा कि संताल समाज का हर व्यक्ति अपनी मातृभाषा में लिखना व पढ़ना सीखे, इसके लिए जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है. इसलिए ओल इतून आसड़ा ने 19 मई को जनजागरण अभियान चलाने का निर्णय लिया है. बहादुर किस्कू ने कहा कि संताली समाज के युवाओं को हिंदी, अंग्रेजी समेत संताली भाषा में भी पढ़ना-लिखना आना चाहिए. यह करियर को बेहतर बनाने में मददगार साबित हो सकता है. बैठक में ओल इतून आसड़ा की छात्र-छात्राएं समेत स्थानीय ग्रामवासी उपस्थित थे.संताली गाना व कविता पाठ का होगा आयोजन
19 मई को ओलचिकी जन जागरूकता कार्यक्रम के बाद रानीडीह उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रांगण में संताली गाना व कविता पाठ का आयोजन किया जायेगा. इसके साथ ही संताली मेरिट सर्टिफिकेट का भी वितरण किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है