East Singhbhum News : चाकुलिया में तालाब से कपड़ा धोकर लौट रही वृद्धा को हाथी ने पटका, गंभीर

अचानक झाड़ियों से निकले हाथी के सामने आयी वृद्धा, महिला को सीएचसी में प्राथमिक उपचार कर झाड़ग्राम रेफर किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 12:17 AM

चाकुलिया. चाकुलिया प्रखंड की सोनहातू पंचायत स्थित रघुनाथपुर में शुक्रवार की शाम जंगली हाथी के हमले में 70 वर्षीया सालगे मुर्मू गंभीर रूप से घायल हो गयी. वृद्धा अपने घर से थोड़ी दूर स्थित तालाब किनारे कपड़ा धोने गयी थी. कपड़े धोकर घर लौटने के दौरान अचानक झाड़ियों से छोटे कद का एक हाथी बाहर निकला. हाथी ने वृद्धा पर हमला कर दिया. हाथी ने अपने सूंढ से उठाकर महिला को पटक दिया. हाथी के दांत से महिला का पांव बुरी तरह जख्मी हो गया.

एंबुलेंस के लिए 108 नंबर पर फोन किया, लेकिन किसी ने नहीं उठाया

स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस के लिए 108 नंबर पर कॉल किया. इस नंबर पर किसी ने फोन रिसीव नहीं किया. पूर्व मुखिया श्याम मार्डी व स्थानीय लोगों के सहयोग से निजी वाहन से घायल सालगे को चाकुलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. यहां डॉ नरेश बास्के ने इलाज के उपरांत झाड़ग्राम रेफर कर दिया.

वन विभाग की टीम पहुंची, परिजनों को आर्थिक मदद की

जानकारी पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. महिला के परिजनों को 5000 रुपये का आर्थिक सहयोग किया. वृद्धा सालगे मुर्मू अविवाहित हैं. वह अपने मायके में रहती है. दरअसल, ग्रामीण क्षेत्र के लोग मकर संक्रांति से पहले अपने घरों के सारे कपड़े, बिछावन आदि की धुलाई करते हैं. इसे लेकर शुक्रवार की शाम सालगे अपने घर के कपड़ों को धोने के लिए तालाब गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version