14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

East Singhbhum : झारखंड गठन के बाद बहरागोड़ा विस से भाजपा को डॉ दिनेश षाड़ंगी ही दिला सके जीत

झारखंड बनने के बाद छह बार विधानसभा चुनाव हुए, डॉ गोस्वामी दो बारे हारे, कुणाल षाड़ंगी के झामुमो में आ जाने से डॉ दिनेश षाड़ंगी भी झामुमो के साथ

मो.परवेज, घाटशिला

झारखंड गठन के बाद बहरागोड़ा विधानसभा सीट पर अबतक छह बार विधानसभा चुनाव हुआ है. इसमें दो बार (वर्ष 2000 व वर्ष 2005) भाजपा के टिकट से डॉ दिनेश षाड़ंगी विधायक चुने गये. इसके बाद भाजपा को सफलता नहीं मिली. अब विस क्षेत्र की राजनीतिक समीकरण बदल गया है. कुणाल षाड़ंगी के झामुमो में आ जाने से डॉ दिनेश षाड़ंगी भी झामुमो के साथ हैं. भाजपा नेता डॉ दिनेशानंद गोस्वामी विस से दो बार 2014 और 2024 में भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े, पर हार गये. वहीं झामुमो के टिकट से तीन बार 2000, 2005 और 2009 में चुनाव लड़ने वाले विद्युत वरण महतो को दो बार हार मिली, तो अंतिम बार 2009 में जीते. इसके बाद वे 2014 में भाजपा में चले गये और सांसद का चुनाव लड़ा. अब तक तीन बार सांसद का चुनाव जीत कर हैट्रिक लगा चुके हैं.

विद्युत महतो की राजनीतिक जमीन बहरागोड़ा, बेटे को कर रहे प्रमोट

विद्युत महतो भले सांसद बन गये हैं, पर उनकी राजनीतिक जमीन बहरागोड़ा मानी जाती है. वर्ष 2000 और 2005 में विद्युत लगातार झामुमो टिकट से बहरागोड़ा से विस चुनाव लड़े थे. भाजपा के डॉ दिनेश षाड़ंगी से हारे थे. वर्ष 2009 में पहली बार झामुमो के टिकट से जीते. इसके बाद 2014 में भाजपा में शामिल हो गये और सांसद बने. अब विद्युत महतो बहरागोड़ा से अपने पुत्र कुणाल महतो को लगातार प्रमोट कर रहे हैं. बहरागोड़ा से भाजपा नेता कुणाल षाड़ंगी के बाद भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रहे सरोज महापात्रा भी झामुमो में शामिल हो गये. अब भाजपा के बड़े नेता के रूप में डॉ दिनेशानंद गोस्वामी हैं. वे पांच साल तक राजनीतिक में सक्रिय रहेंगे और कार्यकर्ताओं को बांधे रख पाने में कितना सफल होंगे, यह समय बतायेगा. इसलिए यह माना जा रहा है कि आगे चल कर बहरागोड़ा की राजनीतिक किस करवट बैठेगी कहना मुश्किल होगा.

बहरागोड़ा विस सीट से 2000 से 2024 तक कौन जीते- कौन हारे

वर्ष प्रत्याशी व पार्टी मिले मत2000 दिनेश षाड़ंगी (भाजपा) 30186 (जीते) विद्युत वरण महतो (झामुमो) 28885 (हारे)2005 दिनेश षाड़ंगी (भाजपा) 51753 (जीते) विद्युत वरण महतो (झामुमो) 48441 (हारे)2009 विद्युत वरण महतो (झामुमो) 59228 (जीते) दिनेश षाड़ंगी (भाजपा) 42074 (हारे)2014 कुणाल षाड़ंगी (झामुमो) 57973 (जीते) डॉ दिनेशानंद गोस्वामी (भाजपा) 42618 (हारे)2019 समीर मोहंती ( झामुमो) 106017 (जीते) कुणाल षाड़ंगी (भाजपा) 45452 (हारे)2024 समीर मोहंती (झामुमो) 95834 (जीते) डॉ दिनेशानंद गोस्वामी (भाजपा) 78207 (हारे)

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें