बहरागोड़ा. बहरागोड़ा में नेताजी शिशु उद्यान के समीप सैरात मैदान में झामुमो प्रत्याशी समीर कुमार मोहंती के पक्ष में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि मैं चुनौतियों के बीच हमेशा आपके साथ खड़ा रहा हूं. हमने सड़क, पुल- पुलिया, कॉलेज निर्माण के साथ-साथ महिलाओं को सम्मान दिया है. दो से ढाई साल कोरोना काल में गुजरा. शेष दो से ढाई साल आप लोगों के लिए काम किया. विरोधी पार्टी ने मुझे तरह-तरह से परेशान किया. जेल तक भेज दिया. आप लोगों को शपथ लेनी है कि समीर मोहंती को भारी से भारी मतों से जिताना है.
अगले पांच साल में और मजबूत होगा झारखंड
मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले पांच वर्ष में हर गरीब के खाते में एक लाख रुपये जायेंगे. दिसंबर माह से मंईयां सम्मान योजना से मां-बहनों के खाते में 2500 रुपये आयेंगे. उन्होंने कहा कि असम के मुख्यमंत्री एक साल से झारखंड के लोगों को गुमराह करने के लिए घूम रहे हैं. उनके राज्य में आदिवासियों को कोई अधिकार नहीं मिला है
एकजुट होकर झारखंड को बचायें : समीर मोहंती
झामुमो प्रत्याशी समीर मोहंती ने कहा कि मुख्यमंत्री के हाथ को मजबूत करने के लिए मुझे वोट देकर विजयी बनाये. हमें एकजुट होकर झारखंड को बचाने की जरूरत है.बहुरुपियों से सावधान रहें : कुणाल षाड़ंगी
पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि चुनाव को लेकर कई सारे बहुरुपिये घूम रहे हैं. इनसे सावधान रहने की जरूरत है. आदिवासी- मूलवासियों के विकास के लिए दोबारा हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री बनना है.भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सरोज ने थामा तीर-कमान
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सरोज महापात्र, तपन कुमार ओझा, सुमंत होता, जगदीश राय समेत दर्जनों ने झामुमो का दामन थाम लिया. सरोज महापात्र ने कहा कि भाजपा में घुटन सी महसूस हो रही थी. मैंने पुराने घर में वापसी की. मंच का संचालन असित मिश्रा ने किया. मौके पर आदित्य प्रधान, अर्जुन पूर्ति, निर्मल दुबे, तापस महापात्र, रासबिहारी साहू, मुखिया पानसोरी हांसदा आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है