East Singhbhum : गजानन फेरो स्पंज आयरन व पावर प्लांट लगाने का विरोध

ग्रामीण बोले- प्लांट लगने से 5 हजार एकड़ कृषि भूमि पर दुष्प्रभाव पड़ेगा

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 11:47 PM

धालभूमगढ़. नूतनगढ़ पंचायत के कदमबेड़ा-काकूरमा और मानकाबेड़ा के बीच शीतला मंदिर में सोमवार को ग्राम प्रधान शंकर किस्कू व टोला प्रधान अमल पानी की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक हुई. इसमें गजानन फेरो में स्पंज आयरन सह पावर प्लांट के विस्तारीकरण पर चर्चा हुई. पावर प्लांट लगाने पर असहमति जतायी गयी. 13 दिसंबर को लोक सुनवाई होनी है. ग्रामीणों ने कहा कि वे प्रदूषण नियंत्रण पार्षद और संबंधित पदाधिकारी को विरोध प्रतिवेदन सौपेंगे. बैठक में निर्णय लिया गया कि स्पंज आयरन सह पावर प्लांट होने से काकूरमा, मानकाबेड़ा, घोषदा, जोड़शोल, एकताल, गोगलो, कांड्रापाड़ा के किसानों की जमीन प्रभावित होगी. इससे पर्यावरण प्रदूषण होगा. लगभग 5 हजार एकड़ कृषि भूमि पर इसका दुष्प्रभाव पड़ेगा. पेयजल और सिंचाई जल दूषित होगा. भूजल स्तर प्रभावित होगा. प्लांट के बनने से जनजीवन पर बीमारी का खतरा होगा. इसको देखते हुए ग्रामीणों ने इसके विरोध का निर्णय लिया है. बैठक में सनातन सरदार, जितेंद्र मुर्मू, अमल नायक, अजय पानी, सचिंद्र नायक, नागेंद्र पानी, हरेंद्र पानी, जयप्रकाश पानी, सनातन नायक, सोमनाथ नायक, गणेश धवलदेव, सपन पानी, बीरबल सरदार, दशरथ हांसदा, फागू मुर्मू, बाबूलाल मार्डी, मंगल मुर्मू, सांखो टुडू, सुबोध हेंब्रम, रंजीत कालिंदी, चंचल पानी समेत ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version