East Singhbhum : धालभूमगढ़ में बड़ाम मंदिर के पास की भूमि घेरने का विरोध, चेतावनी
बेहरा हरिजन बस्ती के ग्रामीणों ने एसडीओ के नाम सीओ को ज्ञापन सौंपा, मंदिर के पास जमीन घेरकर बेचने का षड्यंत्र करने का आरोप
धालभूमगढ़. धालभूमगढ़ प्रखंड स्थित नरसिंहगढ़ बेहरा हरिजन बस्ती के सार्वजनिक बड़ाम मंदिर के पास की भूमि को घेरना शुरू किया. इसके विरोध में सोमवार को हरिजन बस्ती के लोग प्रखंड कार्यालय पहुंच गये. विधायक प्रतिनिधि अर्जुन चंद्र हांसदा, पंसस प्रदीप राय, सांसद प्रतिनिधि विश्वनाथ बेहरा के नेतृत्व में एसडीओ के नाम सीओ को ज्ञापन सौंपा. लोगों ने बताया कि सार्वजनिक देव स्थल बड़ाम थान प्लाट संख्या 133 में पूर्वजों के समय से वर्षों से पूजा कर रहे हैं. दो दिन पूर्व कुछ लोगों ने मंदिर के पास जमीन घेरकर बेचने का षड्यंत्र किया. पूर्वज अशिक्षित थे. इसका लाभ लेकर कुछ लोगों ने जमीन को अपने नाम पर खतियान बना लिया. मामले में उचित कार्रवाई की मांग की गयी है. जमीन घेरने वाले को मंदिर के पास की जगह छोड़ने के लिए कहा जायेगा, नहीं मानने पर हरिजन समाज आगे की कार्रवाई करेगा. ज्ञापन में वार्ड सदस्य रोहित बेहरा, अर्जुन बेहरा, प्रकाश बेहरा, विक्की बेहरा, आकाश बेहरा, बबली बेहरा, रानी बेहरा, शंकर बेहरा समेत 200 लोगों के हस्ताक्षर हैं. पूरी जमीन छोड़ने की बात कहना दुर्भावना से प्रेरित : रैयत ज्ञात हो कि उक्त जमीन अजय साहा और भाइयों की रैयती भूमि है. श्री साहा ने बताया कि आपसी बंटवारे के बाद तीनों भाई जमीन का सीमांकन करा रहे हैं. मंदिर जाने-आने के लिए रास्ता छोड़ा जा रहा है. कुछ लोगों ने मंदिर के पास की पूरी जमीन छोड़ने की बात कही है. यह दुर्भावना से प्रेरित है. धार्मिक आस्था को देखते हुए तीनों भाई विचार-विमर्श करेंगे. इसके बाद निर्णय होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है