घाटशिला. घाटशिला लैंपस में अबतक 25 किसानों से लगभग 1518 क्विंटल धान की खरीदारी हुई है. प्रखंड में किसानों की संख्या 498 है. लैंपस कर्मी ने बताया कि धान की खरीदारी चल रही है. 2400 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से किसान से धान खरीदी हो रही है. ग्रामीण क्षेत्रों में तीन लैंपस हैं. ग्रामीण क्षेत्र में किसानों की संख्या अधिक है. कछुए की गति से धान की खरीदारी चल रही है. बड़ाजुड़ी लैंपस के सचिव भोलानाथ सिंह ने बताया कि केंद्र में 251 किसान पंजीकृत हैं. अबतक सात किसानों से 202 क्विंटल धान की खरीदारी हुई है. बांकी लैंपस के सचिव खगेंद्र नाथ महतो ने बताया कि लगभग 150 किसान पंजीकृत हैं. अबतक तीन किसानों से 6 क्विंटल धान की खरीदारी हुई है. गंधनिया लैंपस के सचिव नागेंद्र नाथ टुडू ने बताया कि यहां 225 किसान निबंधित हैं. अबतक दो किसानों से से 65 क्विंटल धान की खरीदारी हो पायी है. प्रभारी जितेंद्र नाथ भकत ने बताया कि रांची से सिस्टम जुड़ा है. रांची से मैसेज आने के बाद किसानों से धान की खरीदारी होती है. क्षेत्र में तीनों लैंपस के सचिव से बात करते हैं. धान खरीद की गति धीमी क्यों है, इसकी जानकारी लेते हैं. ज्ञात हो कि कई किसान धान क्रय केंद्रों से निराश लौट रहे हैं. कई लैम्पस के गोदाम भर जाने की वजह से ऐसी स्थिति पैदा हुई है. राइस मिलर्स की ओर से लैम्पस से धान का उठाव नहीं किया जा रहा है. इस वजह से स्थानीय गोदामों में जगह नहीं बची है. दूसरी ओर, सरकार किसानों को 2400 रुपये प्रति क्विंटल दे रही है. किसानों का कहना है कि सरकार से पैसे दो किश्त में मिलते हैं. इसमें काफी समय लगती है. वहीं, बिचौलिए 1800- 1900 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान हाथों-हाथ खरीद रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है