East Singhbhum : महुलिया लैंपस में 11 दिनों बाद धान खरीद शुरू, दो किसानों ने 109 क्विंटल बेचा
धान उठाव शुरू होने से किसानों में खुशी, धालभूमगढ़ के गणेश राइस मिल ने पहले दिन 243 क्विंटल धान उठाव किया
गालूडीह. गालूडीह के महुलिया लैंपस में 11 दिनों बाद मंगलवार को फिर से धान की खरीद शुरू हो गयी. इससे क्षेत्र की आठ पंचायतों के किसानों को राहत मिली है. मंगलवार को कई किसान ट्रैक्टर पर धान लेकर बेचने पहुंचे. लैंपस में दो किसानों से 109 क्विंटल धान खरीदा गया. वहीं, धालभूमगढ़ स्थित गणेश राइस मिल ने महुलिया लैंपस से मंगलवार को 243 क्विंटल धान का उठाव किया. इससे गोदाम कुछ खाली हुआ है. महुलिया लैंपस में 15 दिसंबर को धान क्रय केंद्र का उद्घाटन हुआ था. 25 किसानों से 1520 क्विंटल धान खरीद होने के बाद दो गोदाम भर गये. 20 दिसंबर से धान खरीद बंद कर दी गयी. प्रभात खबर में समाचार छपने पर जिला आपूर्ति और सहकारिता विभाग हरकत में आया. जिला सहकारिता पदाधिकारी आशा टोप्पो और जिला आपूर्ति पदाधिकारी सलमान जफर खिजरी के हस्तक्षेप से समस्या का समाधान हुआ. किसानों ने कहा कि मकर पर्व के पहले अधिकतर किसान धान बेचेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है