East Singhbhum News : ज्वालकांटा लैंपस में एक सप्ताह से धान खरीद बंद, किसान परेशान

गुड़ाबांदा : लैंपस का गोदाम भरने से बढ़ी परेशानी, कृषि पदाधिकारी बोले, एक-दो दिनों में व्यवस्था होगी

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 12:11 AM

गुड़ाबांदा. गुड़ाबांदा के ज्वालकांटा लैंपस में धान का गोदाम भर गया है. इस कारण किसानों से धान खरीद बंद है. लैंपस में अबतक 42 किसानों से 2100 क्विंटल धान की खरीद हुई है. जानकारी के अनुसार, धान खरीद केंद्र में किसानों के वाउचर को तीन अधिकारियों के हस्ताक्षर के बाद मिलर को धान भेजा जाता है. वाउचर जिला कार्यालय में जमा होने के बाद किसानों को धान का आधा मूल्य भुगतान प्राप्त होता है. किसानों का कहना है एक सप्ताह से धान खरीद बंद है. इसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है.

इस संबंध में प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी विकास कुंतिया ने बताया कि एक-दो दिन के अंदर मिलर को धान भेजा जायेगा. इसके बाद लैंपस भवन खाली होने पर अन्य किसानों से धान खरीद शुरू की जायेगी.

ज्ञात हो कि मकर संक्रांति में एक सप्ताह बचा है. ऐसे में एक सप्ताह से धान खरीद बंद होने से किसान परेशान हैं. दरअसल, क्षेत्र के किसान धान बेचकर ही मकर पर्व के लिए खरीदारी करते हैं. लैंपस में धान खरीद बंद होने से कई किसान स्थानीय व्यापारियों को कम कीमत में धान बेचने को विवश हैं. किसानों का कहना है कि लैंपस में धान बेचने पर एक सप्ताह बाद आधी रकम मिलती है. वहीं, स्थानीय व्यापारी हाथों हाथ पैसे दे देते हैं.

3200 रुपये क्विंटल धान खरीद कर वादा पूरा करे सरकार : डॉ गोस्वामी

भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने राज्य सरकार से 3200 रुपये प्रति क्विंटल धान खरीदने की मांग की है. वहीं, केंद्रों में धान बेचने वाले किसानों को राशि 48 घंटे के भीतर खाते में जमा करने का आग्रह किया. डॉ गोस्वामी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किसानों से वादा किया था कि झामुमो गठबंधन सरकार बनने पर किसानों से 3200 रुपये प्रति क्विंटल धान खरीदेंगे. अब सरकार वादा पूरा करे. किसानों को धान की रकम समय पर न मिलने के कारण धान क्रय केंद्रों में धान बेचने में किसानों की दिलचस्पी नहीं होती है. डॉ गोस्वामी चाकुलिया के संपर्क कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं संग बैठक को संबोधित कर रहे थे. डॉ गोस्वामी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से बड़ी संख्या में लोगों को भाजपा का सदस्य बनाने के लिए विशेष अभियान चलाने को कहा.

बैठक को मंडल अध्यक्ष पार्थ महतो, जिला मंत्री शतदल महतो, पूर्व जिप सदस्य जगन्नाथ महतो, भाजपा नेता हरिसाधन मल्लिक, राजीव महापात्र, दिनेश कुमार सिंह, दिलीप महतो तथा भरत पात्र ने भी संबोधित किया. बैठक में विशेष रूप से संजय दास, देवाशीष मंडल, शचीन्द्रनाथ पाल, महादेव महतो, चंडी चरण मुंडा, मिंटू नंदी, दीपेश पोलाई, उत्तम मुर्मू, परिमल दास, बनमाली दास, जवाहर गोप, मुन्ना भारती, राणाप्रताप गोप, पूर्ण सीट, रोहित पति उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version